लाइव टीवी

ऑस्‍ट्रेलिया के मुंह से जीत छीनने के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर - हमें गेंदबाजों पर भरोसा था

Updated Feb 21, 2020 | 18:04 IST

Poonam Yadav shines in Women's T20 World Cup: टीम इंडिया ने 132 रन के लक्ष्‍य की सफल रक्षा और गज चैंपियन ऑस्‍ट्र्रेलिया को 115 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने पहला मैच 17 रन से जीता।

Loading ...
पूनम यादव
मुख्य बातें
  • भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को पहले मैच में 17 रन से मात दी
  • भारत की जीत की हीरो पूनम यादव रही, जिन्‍होंने चार विकेट लिए
  • मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने पूनम यादव की जमकर तारीफ की

सिडनी: भारतीय टीम ने शुक्रवार को 13,432 दर्शकों के सामने नाटकीय मोड़ से गुजरे मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को मात देकर महिला टी20 विश्‍व कप की धमाकेदार शुरुआत की। लेग स्पिनर पूनम यादव ने मेजबान टीम की बखिया उधेड़ते हुए टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में भारत को 17 रन की जीत दिलाई। टीम इंडिया को हाल ही में संपन्‍न महिला ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। वह उस टीम के सामने खेल रही थी, जिसमें अब तक चार बार टी20 विश्‍व कप का खिताब जीता है। 

सिडनी की धीमी पिच पर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता मिला। भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए। पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इस पिच पर बल्‍लेबाजी करना मुश्किल था और उन्‍हें अपने गेंदबाजों पर भरोसा था कि वह इस लक्ष्‍य की रक्षा करने में कामयाब होंगी। गेंदबाज अपनी कप्‍तान के भरोसे पर खरी उतरीं।

यादव ने ऐलिसा पैरी और रचेल हेंस को लगातार दो गेंदों में आउट किया और फिर उन्‍होंने जेस जोनासन को भी अपना शिकार बनाया। पूनम यादव ने चार ओवर के अपने कोटे में 19 रन देकर चार विकेट झटके। कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने भी पूनम की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि हमने 130 रन का स्‍कोर बनाया। मुझे उम्‍मीद थी कि हमारे गेंदबाज इस लक्ष्‍य की रक्षा करने में कामयाब होंगी। पूनम इस तरह की गेंदबाज है, जो आगे आकर नेतृत्‍व करना पसंद करती है।'

वहीं भारत को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाने में दीप्ति शर्मा ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्‍होंने नाबाद 49 रन बनाए। वहीं युवा जेमिमा रॉड्रिग्‍स (26) और शैफाली वर्मा (29) ने भी उपयोगी योगदान दिया। इस बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, 'टूर्नामेंट का पहला मैच जीतने के बाद काफी अच्‍छा महसूस हो रहा है। हमें पता था कि यह पिच ऐसी है, जहां हम अच्‍छा कर सकते हैं। अगर हम 140 रन बनाते तो हमें लगता कि गेंदबाजों को अपना काम करना है। इस पिच पर बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं था। जेमिमा रॉड्रिग्‍ज और दीप्ति शर्मा के बीच साझेदारी हमारे लिए अहम थी।'

वहीं ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान मेग लेनिंग ने कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट में पूरी तैयारी के साथ आई है और वह अपनी गलतियों से जल्‍द ही सबक लेंगी। उन्‍होंने कहा, 'हीली ने अर्धशतक जमाया, लेकिन इसके बाद वह अपनी पारी नहीं बढ़ा सकीं। हम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर आए थे। भारत ने हमें बाहर कर दिया। हम मैच पर बारीक नजर रखकर देखेंगे कि क्‍या सीख सकते हैं। यह अच्‍छा नतीजा नहीं है। हम जीतना पसंद करते। हमें जल्‍द ही दमदार वापसी करनी होगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल