लाइव टीवी

972 विकेट चटकाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने लिया संन्‍यास, लिखा बेहद इमोशनल पोस्‍ट

Updated Feb 26, 2021 | 17:35 IST

R Vinay Kumar retirement: आर विनय कुमार ने अपनी कप्‍तानी में कर्नाटक को लगातार दो बार 2013-14, 2014-15 सीजन में रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाया था। विनय कुमार ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कुल 49 विकेट चटकाए।

Loading ...
आर विनय कुमार
मुख्य बातें
  • आर विनय कुमार ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लिया
  • आर विनय कुमार ने संन्‍यास की घोषणा करते हुए बेहद इमोशनल पोस्‍ट लिखा
  • आर विनय कुमार ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कुल 49 विकेट चटकाए

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। देवानगेरे एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर आर विनय कुमार ने अपने 25 साल के करियर पर विराम लगाया। टीम इंडिया के लिए 1 टेस्‍ट, 31 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले आर विनय कुमार ने कुल 49 विकेट चटकाए। वैसे, आर विनय कुमार ने अपने करियर में 900 से ज्‍यादा विकेट लिए, जिसमें फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट के 504 विकेट भी शामिल हैं।

आर विनय कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये संन्‍यास की जानकारी दी। विनय कुमार ने आधिकारिक बयान में लिखा, 'आज देवानगेरे एक्‍सप्रेस 25 साल चलने और क्रिकेट जिंदगी के कई स्‍टेशन से गुजरने के बाद आखिरकार उस स्‍टेशन पर पहुंची, जिसे संन्‍यास कहा जाता है। काफी मिश्रित भावनाओं के साथ मैं विनय कुमार आर अंतरराष्‍ट्रीय और फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा करता हूं। यह फैसला लेना आसान नहीं था। हालांकि, हर खिलाड़ी की जिंदगी में एक पल आता है, जब उसे संन्‍यास लेना पड़ता है।'

खुद को बहुत भाग्‍यशाली मानते हैं आर विनय कुमार

अनुभवी तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा कि वह काफी भाग्‍यशाली रहे जो सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ अपने करियर में खेलने का मौका मिला। तेज गेंदबाज ने कहा, 'मेरा क्रिकेट अनुभव इसलिए बढ़ा क्‍योंकि दिग्‍गज दिमाग वालों अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा के अंतर्गत खेला। इसके साथ ही मैं भाग्‍यशाली रहा कि मुंबई इंडियंस में मेंटर के रूप में मुझे सचिन तेंदुलकर मिले।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं भाग्‍यशाली हूं कि अपने देश का प्रतिनिधित्‍व उच्‍चतर स्‍तर पर कर सका और इस खूबसूरत खेल को अपना सबकुछ दिया। मेरी यात्रा कई यादगार पलों से भरी है, जिसे जिंदगीभर संजो के रखूंगा। मैं देवानगेरे से अपना सपना पूरा करने के लिए बैंगलोर आया। मैं कर्नाटक स्‍टेट क्रिकेट एसोसिएशन का आभारी हूं, जिन्‍होंने मुझे टीम का नेतृत्‍व करने का मौका दिया। यहां से मैं भारत के लिए खेल पाया और सभी प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्‍व कर सका।'

विनय कुमार ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 49 विकेट झटके और उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन इंग्‍लैंड के खिलाफ दिल्‍ली में 2011 में 30 रन देकर चार विकेट लेना था। विनय कुमार ने आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी के लिए खेला। इनमें से प्रमुख कोलकाता नाइटराइडर्स और कोच्चि टसकर्स केरला रहीं। उन्‍होंने कर्नाटक को लगातार दो साल रणजी चैंपियन बनाया। नवंबर 2018 में आर विनय कुमार ने अपना 100वां रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। 2019 में वह रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले कर्नाटक से पुडुचेरी गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल