लाइव टीवी

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इन दो खिलाड़ियों को 'वेटिंग लिस्ट' में डाला, अभी करना होगा इंतजार

Updated Jan 07, 2022 | 18:57 IST

Rahul Dravid on India playing 11 selection: टीम इंडिया के नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को वेटिंग लिस्ट में डालते हुए कहा है कि इन्हें नियमित टीम में रहने के लिए अभी इंतजार करना होगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
राहुल द्रविड़
मुख्य बातें
  • टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की 'वेटिंग लिस्ट'
  • राहुल द्रविड़ ने कहा इन दो खिलाड़ियों को नियमित मौकों के लिए इंतजार करना होगा
  • भारतीय टेस्ट टीम की बेंच स्ट्रेंथ है बेहद मजबूत, कई खिलाड़ी कर रहे हैं बारी का इंतजार

Rahul Dravid on team selection: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सीनियर खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को जितना संभव हो टीम में बनाये रखना चाहते हैं भले ही इस कारण से हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों का अंतिम एकादश का नियमित सदस्य बनने के लिये इंतजार लंबा खिंच जाए।

अपनी धैर्यपूर्ण और ठोस बल्लेबाजी के कारण लोगों का ध्यान खींचने वाले विहारी ने अपने 13 टेस्ट मैचों में से केवल एक मैच स्वदेश में खेला है तथा कप्तान विराट कोहली की पीठ में जकड़न तथा श्रेयस अय्यर का पेट खराब होने के कारण ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल पाया।
विहारी ने दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की।

इसे भी पढ़ेंः तीसरे टेस्ट में इस भारतीय खिलाड़ी का खेलना है मुश्किल, जानिए किसे मिल सकता है मौका

द्रविड़ ने विहारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि विहारी ने दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी में भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वास्तव में उनका शानदार कैच लिया गया। दूसरी पारी में उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का मनोबल बढ़ाया।’’

द्रविड़ ने मध्यक्रम के एक अन्य बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी प्रशंसा की। द्रविड़ ने कहा, ‘‘श्रेयस ने दो या तीन मैच पहले ऐसा किया। जब भी उन्हें अवसर मिल रहे हैं वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि उनका भी समय आएगा।’’ लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें रहाणे या पुजारा पर प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि कोहली की अगले मैच में वापसी तय है। द्रविड़ की इस मामले में राय स्पष्ट है।

ये भी पढ़ेंः जानिए अब तक कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में कैसा रहा है भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप हमारे कुछ खिलाड़ियों पर गौर करो जो अब वरिष्ठ खिलाड़ी हैं या उन्हें वरिष्ठ खिलाड़ी माना जाता है, उन्हें भी इंतजार करना पड़ा था और उन्होंने अपने करियर के शुरू में ढेरों रन बनाये थे।’’ द्रविड़ ने कहा, ‘‘इसलिए ऐसा (इंतजार करना) होता है और यह खेल की प्रकृति है। विहारी ने इस मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उससे टीम का भी मनोबल बढ़ना चाहिए।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल