लाइव टीवी

'राशन की दुकान खोल लें ये पाकिस्तानी क्रिकेटर', फिर चर्चा में आए रमीज राजा

Updated Apr 13, 2020 | 22:43 IST

Ramiz Raja speaks on Pak cricketers involved in fixing: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा आए दिन चर्चा में हैं। पहले अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास लेने वाले बयान पर चर्चा बटोरी और अब नया बयान आया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Ramiz Raja speaks on tainted Pakistan cricketers
मुख्य बातें
  • पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा की कड़ा बयान
  • फिक्सिंग में दोषी खिलाड़ियों को किराने की दुकान खोलने की नसीहत दी
  • पिछले एक हफ्ते से लगातार चर्चा में हैं रमीज राजा

नई दिल्लीः कोरोनावायरस को लेकर हर ओर चर्चा है, पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है। वहां भी तेजी से कोविड-19 ने पैर पसारे हैं और पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्थिति और भयावह होती जा रही है। लेकिन अभी भी वहां पर क्रिकेट जगत में विवादों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इन दिनों चर्चा की मुख्य वजह पूर्व कप्तान रमीज राजा बने हुए हैं, जिनके बयान आए दिन सुर्खियां बटोर रहे हैं। आइए उन्होंने अपने ताजा बयान में क्या कहा है।

पाकिस्तानी दिग्गज व पूर्व कप्तान रमीज राजा ने फिक्सिंग में शामिल देश के क्रिकेटरों को सुझाव दिया है कि उन्हें राशन की दुकान खोल लेनी चाहिए। रमीज ने स्पॉट फिक्सिंग के दोष में लंबे समय तक प्रतिबंधित रहे और जेल की सजा काट चुके मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह देने की आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मेरा सुझाव होगा कि इन दागी क्रिकेटरों को राशन की दुकान खोल लेनी चाहिए।’

पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचा है

फिक्सिंग में दोषी रहे खिलाड़ियों पर रमीज राजा की भड़ास यहीं नहीं थमी। इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने दागी खिलाड़ियों को खेल में वापस लाने की आलोचना करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आमिर का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बड़े नामों को छूट देने से पाकिस्तान क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचा है।’

विराट से अच्छा प्रदर्शन करेगा बाबर अगर..

इसके अलावा रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा इन फॉर्म बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सही माहौल मिला तो वो भारतीय कप्तान विराट कोहली से अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं बाबर आजम में क्षमता है, वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। जब लोग बाबर की तुलना विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से करते हैं और इस बारे में मुझे से पूछते है तो मैं कहता हूं कि वो कोहली से भी बेहतर कर सकते हैं लेकिन उन्हें एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में खुद को अभिव्यक्त करने के लिए अनुकूल माहौल और स्वतंत्रता की जरूरत है।’

हफीज और मलिक को दी थी नसीहत

इससे पहले रमीज राजा ने मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे अनुभवी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को संन्यास लेने की नसीहत दी थी। उनके मुताबिक अब टीम में उनकी जगह नहीं बनती। इस पर शोएब मलिक ने पलटवार करते हुए लिखा था कि वो भी कमेंट्री से उनके साथ क्यों संन्यास नहीं ले लेते। इस पर फिर एक बार रमीज राजा ने जवाब दिया था और शब्दों की इस जंग ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब देखना ये होगा कि फिक्सिंग में दोषी खिलाड़ियों को दी गई रमीज राजा की नसीहत के बाद अगली प्रतिक्रिया कहां से आती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल