लाइव टीवी

अश्विन के मुताबिक इस खिलाड़ी के खिलाफ टी20 में गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल

Updated Apr 27, 2020 | 22:56 IST

Ravichandran Ashwin: दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को कई चीजों पर खुलकर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि किस बल्लेबाज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में बॉलिंग करना सबसे मुश्किल है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
रविचंद्रन अश्विन
मुख्य बातें
  • रविचंद्रन अश्विन ने बताया किस खिलाड़ी के खिलाफ टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल
  • विदेशी जमीन पर सफल होने में किस्मत की जरूरत भी होती है
  • अश्विन ने स्वीकार किया कि उन्होंने कई मौके गंवाए हैं

नई दिल्लीः भारत के धुरंधर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कई चीजों को लेकर बातचीत की और उन्होंने सोमवार को खुद को लेकर भी कुछ चीजें स्वीकार कीं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लंबा समय बिता चुके इस गेंदबाज ने एमएस धोनी को लेकर भी बातचीत की और उनके भविष्य पर भी प्रतिक्रिया दी। अश्विन के मुताबिक टी20 क्रिकेट में अगर किसी बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है, तो वो महेंद्र सिंह धोनी ही हैं।

अश्विन से जब ये सवाल हुआ कि उनके हिसाब से टी20 क्रिकेट में किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है, इस पर अश्विन ने बिना कोई हिचक महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया। अश्विन ने कहा, 'टी20 क्रिकेट में अगर किसी बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है, तो मैं महेंद्र सिंह धोनी को ही सबसे ऊपर रखूंगा। खासतौर पर अंतिम के ओवरों में।' इसके अलावा अश्विन ने धोनी की कप्तानी की तारीफ भी की और कहा, 'एमएसडी भारत के महानतम कप्तानों में से एक गिने जाएंगे और आईपीएल के कप्तान भी।'

विदेश में किस्मत की जरूरत भी

रविचंद्रन अश्विन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर वीडियो चैट में संजय मांजरेकर के साथ भी बात की और इस दौरान अपने करियर में विदेशी दौरों के महत्व को भी सामने रखा। उन्होंने कहा, 'मैंने जितने मैच अपने देश के लिए जीते हैं, जितनी सफलताएं मुझे मिली हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन मैंने किया है उसे मेरे विदेशी दौरों के साथ रखकर देखा जाता है। मैं चाहता हूं कि मैं जहां भी जाऊं समान सफलता हासिल करूं। मैंने इंग्लैंड में जितने मैच खेले हैं मुझे यह लगा है कि एक स्पिनर के लिए अलग तरह की परिस्थिति में गेंदबाजी करना और वही आंकड़े दोहराना, इसके लिए जरूरी है कि आप सही समय पर गेंदबाजी करें और दूसरा थोड़ी किस्मत आपके साथ हो।'

हां, मैंने मौके गंवाए हैं

इसके अलावा अश्विन ने स्वीकार करते हुए कहा, 'ऐसे मौके रहे हैं जो मैंने गंवाए हैं। मैं अपने को लेकर काफी आलोचक रहता हूं। हम नहीं जानते कि हम कब क्रिकेट पर लौटेंगे लेकिन जब भी हम विदेशी दौरों पर जाएंगे मुझे लगता है कि मेरे सर्वश्रेष्ठ दिन अभी आने बाकी हैं।' अश्विन लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े रहे, जिसके बाद वो किंग्स इलेवन पंजाब टीम में शामिल हुए और वहां दो सीजन बिताए। पिछली आईपीएल नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल