लाइव टीवी

Indians vs County Select XI: अभ्यास मैच में रवींद्र जडेजा की लगातार दूसरी शानदार पारी, मैच हुआ ड्रॉ

Updated Jul 22, 2021 | 22:19 IST

Indians vs County Select XI: भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले खेले जा रहे अभ्यास मैच में रवींद्र जडेजा ने लगातार दूसरी शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मैच ड्रॉ रहा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Ravindra Jadeja, Indians vs County Select XI practice match (BCCI)
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 2021 - अभ्यास मैच
  • काउंटी एकादश के खिलाफ दूसरी पारी में भी रवींद्र जडेजा ने जड़ा पचासा
  • इंडियंस ने काउंटी सेलेक्ट XI के खिलाफ अभ्यास मैच में अपना दबदबा कायम किया, मैच ड्रॉ

पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में फिर शानदार बल्लेबाजी की। उनकी शानदार पारी (रिटायर्ड आउट 51) के दम पर इंडियंस (भारतीय टीम) ने यहां रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी तीन विकेट पर 192 रन बनाकर घोषित की और 283 रनों की बढ़त लेकर काउंटी एकादश को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया। अंत में दिन का खेल खत्म होने तक विरोधी टीम ने बिना विकेट गंवाए 31 रन बना लिए थे जब मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

काउंटी एकादश की पहली पारी 220 रन पर ऑलआउट हुई। इंडियंस की ओर से हनुमा विहारी 43 और शार्दुल ठाकुर छह रन बनाकर नाबाद रहे। काउंटी एकादश की ओर से जैक कारसन ने दो विकेट लिए।

काउंटी एकादश को पहली पारी में समेटने के बाद इंडियंस ने जडेजा के 77 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन के दम पर मजबूत बढ़त ली। इंडियंस की पारी में मयंक अग्रवाल ने 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 47 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 58 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 38 रन बनाए।

इससे पहले, काउंटी एकादश को आज सुबह पहली पारी नौ विकेट पर 220 रन से आगे शुरू करनी थी लेकिन आवेश खान चोटिल होने के कारण क्रीज पर नहीं उतर सके और उसकी पहली पारी यहीं समाप्त हुई।

काउंटी एकादश की ओर से क्रैग माइल्स 11 गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंडियंस की ओर से उमेश यादव ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह, शार्दुल, जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल