लाइव टीवी

RCB 2020: क्या IPL नीलामी में अपनी टीम की खरीददारी से खुश हैं विराट कोहली? दिया ये बयान

Updated Dec 20, 2019 | 21:34 IST

Virat Kohli speaks on RCB team: आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी फ्रेंचाइजी द्वारा आईपीएल नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों पर प्रतिक्रिया दी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Virat Kohli

नई दिल्ली। RCB team for IPL 2020: गुरुवार को कोलकाता में आयोजित हुई आईपीएल नीलामी में 2020 संस्करण के लिए खिलाड़ियों को खरीदा गया। इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 8 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। बैंगलोर ने क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, केन रिचर्डसन और डेल स्टेन सहित आठ खिलाड़ियों को खरीदा। अब कप्तान विराट कोहली ने बताया है कि वो इस बार की नीलामी में हुई खरीददारी से संतुष्ट हैं या नहीं।

रायल चैलेंजर्स बेंगलोर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो आईपीएल नीलामी के दौरान अपनी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने गए खिलाड़ियों को लेकर खुश है जिससे वह इस टी20 लीग में ‘आक्रामक किकेट’ का लुत्फ उठाना चाहते हैं। कप्तान विराट ने कहा, ‘हमने जिन खिलाड़ियों को चुना है उससे मैं काफी खुश हूं और नए सत्र का इंतजार कर रहा हूं। हमने टीम की संयोजन और संतुलन पर काफी चर्चा की है। यह हमारे लिए एक अच्छी शुरुआत की तरह लग रहा है।’

टीम के कप्तान ने आगे कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि लीग के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आपको आक्रामक क्रिकेट खेलकर इसका लुत्फ उठाना होगा।’ आरसीबी ने अब तक 12 संस्करणों में आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। वे 2009 और 2011 दोनों में क्रमशः डेक्कन चार्जर्स और चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में हारकर उप विजेता रहे थे।

टीम के क्रिकेट संचालन के निदेशक माइक हेसन ने कहा कि नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी की योजना उन खिलाड़ियों को खरीदने की थी जो मौजूदा टीम के साथ अच्छा संयोजन बना सके। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जो घरेलू और बाहर के मैचों में सही संतुलन बनाने के साथ किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करें। जिस तरह से नीलामी हुई उससे मैं बहुत खुश हूं।’

ये हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम (आईपीएल 2020)

एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दूबे, उमेश यादव, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, ​जोशुआ फिलिप, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे और डेल स्टेन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल