- न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया
- न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को 8 विकेट से मात दी
- रिचर्ड हेडली ने इस न्यूजीलैंड टीम को इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम करार दिया
वेलिंगटन: सर रिचर्ड हेडली ने केन विलियमसन की कप्तानी में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम को न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम बताते हुए पिछले दो साल में उसके प्रदर्शन को शानदार कहा। न्यूजीलैंड ने साउथैम्प्टन में भारत को आठ विकेट से हराकर पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती।
हेडली ने एक बयान में कहा, 'यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास का खास दिन है। यह पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने का जश्न मनाने का दिन है। यह शानदार टेस्ट मैच था, जिसमें कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। न्यूजीलैंड ने भारत की बेहतरीन टीम के सामने अच्छा प्रदर्शन किया। इतने साल में न्यूजीलैंड के पास कई अच्छे खिलाड़ी हो गए हैं, जिसने हमें विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिस्पर्धी टीमों में से एक बना दिया है।'
उन्होंने कहा, 'यह कहना सही होगा कि यह टीम न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है।' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज ने कहा कि यह जीत दो साल के शानदार प्रदर्शन का नतीजा है। उन्होंने कहा, 'पिछले दो साल में न्यूजीलैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन करके देश विदेश में मैच जीते और वह विश्व चैम्पियन बनने की हकदार थी।'
उन्होंने कहा, 'पूरी टीम ने जबर्दस्त पेशेवरपन दिखाया। एक दूसरे की मदद करके एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ की भूमिका भी उन्हें तैयार करने में अहम रही।'