लाइव टीवी

पंत से लेकर टीम इंडिया तक की आलोचना कर रहे थे पोंटिंग, अब दिया है ये बयान

Ricky Ponting on victory of Indian cricket team
Updated Jan 20, 2021 | 02:39 IST

Ricky Ponting's statement after Team India's victory: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में हराकर सीरीज अपने नाम की जिसके बाद आलोचना करने वाले रिकी पोंटिग जैसे दिग्गज स्तब्ध रह गए हैं।

Loading ...
Ricky Ponting on victory of Indian cricket teamRicky Ponting on victory of Indian cricket team
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारत की जीत पर रिकी पोंटिंग का बयान (Twitter)

India vs Australia: सही कहा जाता है कि क्रिकेट में कभी भी, कुछ भी मुमकिन है..इसलिए भविष्यवाणियों से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मैदान पर क्या कुछ होने की संभावनाएं हैं। ये खेल आए दिन बड़े-बड़े दिग्गजों के अनुमान और विचारों को गलत साबित करता आया है और भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नतीजा भी एक ऐसा ही लम्हा रहा। जब टीम इंडिया पहले टेस्ट में 36 रन पर सिमटी तो कई दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया को तभी विजेता घोषित कर दिया था। वहीं कुछ ने शुरुआती पारियं में पंत के खराब प्रदर्शन पर आलोचनाएं करते हुए उनको खूब कोसा था। रिकी पोंटिंग ने ये दोनों ही काम किए थे, अब स्तब्ध हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पूरी तरह से दंग व ‘स्तब्ध’ हैं और समझ नहीं पा रहे कि कैसे भारत की ‘ए टीम' ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हरा दिया हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय टीम जीत की हकदार थी। पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘मैं स्तब्ध हूं कि ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज नहीं जीत सकी। ये तो भारत की ए टीम थी और फिर भी इसने मैच जीत लिया।’’

पोंटिंग का इशारा भारतीय टीम के चोटिल होते खिलाड़ियों और युवाओं से भरी टीम की तरफ था। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम पिछले पांच या छह सप्ताह में जिन हालातों से गुजरी है। कप्तान स्वदेश लौट गया और खिलाड़ियों की चोटों के बीच वे पूरी मजबूत टीम नहीं उतार सके। ऑस्ट्रेलिया तो पूरी मजबूत टीम के साथ खेला था, बस शुरूआत में डेविड वॉर्नर नहीं खेल सके थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये भारत की दूसरी चुनी हुई टीम भी नहीं थी क्योंकि इसमें भुवनेश्वर कुमार या ईशांत शर्मा भी नहीं थे। रोहित शर्मा भी आखिरी दो टेस्ट खेले।’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला। टेस्ट मैच के सभी निर्णायक मौकों को भुनाया जो ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सकी। दोनों टीमों में यही फर्क था। भारत इस जीत का हकदार था।’’

ये है कुछ दिन पहले का बयान

हाल ही में रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम को लेकर काफी कुछ कहा था। जब भारतीय टीम ने पहला टेस्ट गंवाया तो उन्होंने कहा था कि, ''इस हार ने भारत के जख्मों को हरा कर दिया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में क्लीन स्वीप करने की अच्छी संभावना है। हमें आशा करनी चाहिए कि मेलबर्न में परिणाम हमारे पक्ष में आएगा  और अगर हम ऐसा कर पाने में सफल रहे तो टीम इंडिया के लिए सीरीज में वापसी कर पाना बेदह मुश्किल हो जाएगा।'

भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट जीता लेकिन फिर तीसरे टेस्ट में कुछ कैच छूटने पर रिषभ पंत को लेकर काफी कुछ कहा गया था। रिकी पोंटिंग ने उस दौरान पंत की विकेटकीपिंग पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ''टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से उसने दुनिया में किसी अन्य विकेटकीपर से ज्यादा कैच छोड़े हैं। इससे दिखता है कि उसे अपनी विकेटकीपिंग पर कुछ काम करने की जरूरत है।’’ अब पंत लगातार दो टेस्ट में शानदार भूमिका निभाने के बाद स्टार बन चुके हैं और सबकी बोलती बंद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल