लाइव टीवी

टी20 विश्व कप 2022: रिकी पोंटिंग ने की फाइनलिस्ट की भविष्यवाणी, बोले- इस टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया बनेगा चैंपियन

Updated Jul 26, 2022 | 21:33 IST

Ricky Ponting on T20 World Cup 2022 finalists: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टी20 विश्व कप 2022 के फाइनलिस्ट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
टी20 विश्व कप 2021 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2022
  • ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा विश्व कप
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम डिफेंडिंग चैंपियन

आरोन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी जीती थी। यह उसका सबसे छोटे फॉर्मेट का पहला खिताब था। अब कंगारू टीम की नजर टी20 विश्व कप 2022 चैंपियन बनने पर है, जो इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आगामी विश्व कप के फाइनलिस्ट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने यह भी बताया कि फाइनल में किस टीम को जीत और किसे हार का सामना करना पड़ेगा।

'इस टीम को हरा ऑस्ट्रेलिया बनेगा चैंपियन'

पोंटिंग का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करने में कामयाब रहेगी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिाया फाइनल में भारत को हराकर चैंपियन बनेगा। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में कहा, "मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में खेलने वाले दो टीमें होंगी और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया उन्हें हरा देगा।" उन्होंने कहा कि मौजूदा पैंपियन के पास घरेलू परिस्थितियों का फायदा होगा। हालांकि, दो बार के वनडे विश्व कप विजेता कप्तान ने स्वीकार किया कि आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए किस्मत की भी जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें: पंत VS कार्तिकः रिकी पोंटिंग ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए चुना टीम इंडिया का विकेटकीपर

पोंटिंग ने इस टीम को बताया मुख्य खतरा

यह पूछे जाने पर कि मेगा इवेंट में ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए मुख्य खतरा कौन है तो इसपर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का कहना है कि इंग्लैंड के पास भी कई मैच विजेता हैं। उन्होंने कहा, "मुझे वास्तव में लगता है कि इंग्लैंड एक मजबूत सफेद गेंद वाली टीम है। यह भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम है, जो मेगा इवेंट में बेहतर कर सकती है।" गौरतलब है कि पोंटिंग हाल में टी20 क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। उन्होंने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच के रूप में काम किया है बल्कि पिछले पांच वर्षों से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के हेड कोच हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल