लाइव टीवी

उर्वशी रौतेला ने किया 'मिस्टर RP' का जिक्र तो भड़क उठे ऋषभ पंत? बोले- झूठ की लिमिट होती है, पीछा छोड़ बहन

Updated Aug 11, 2022 | 15:26 IST

Rishabh Pant deleted Insta story: उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में 'मिस्टर आरपी' का जिक्र किया है, जिसे ऋषभ पंत से जोड़ा जा रहा है। वहीं, पंत की एक डिलीटिड पोस्ट जमकर वायरल हो रही है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के अफेयर की चर्चा अक्सर होती रहती है। हालांकि, कुछ जोड़ियों को छोड़ दें तो अफेयर की पुष्टि कभी नहीं हो पाती। ऐसे ही दो नाम हैं- ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला। दोनों के अफेयर की अफवाह साल 2018 से उड़ रही है। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों कुछ वक्त रिलेशनशिप में रहने के बाद आपसी सहमति से अलग हो गए थे। इस दौरान यह भी खबर आई कि पंत ने उर्वशी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया। 

उर्वशी रौतेला ने किया 'मिस्टर RP' जिक्र

हालांकि, उर्वशी और पंत अब फिर से सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू में 'मिस्टर RP' का जिक्र करना है। उर्वशी ने यह इंटरव्यू 'बॉलीवुड हंगामा' को दिया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि 'मिस्टर आरपी' नाम को लोग ऋषभ पंत से जोड़े रहे हैं।

उर्वशी ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा?

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं वाराणसी में शूटिंग कर रही थी। उसके बाद मेरा दिल्ली में एक शो था तो मैं वहां से फ्लाइट लेकर दिल्ली आई थी। दिल्ली में लगभग 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं वापस लौटी तो मुझे तैयार होना था और आप जानते हैं कि लड़कियों को तैयार होने में बहुत समय लगता है। तब मिस्टर आरपी मिलने के लिए आए थे। उन्होंने लॉबी में बैठकर मेरा इंतजार किया और वह मिलना चाहते थे। मैं बहुत थक गई थी, जिसके मुझे नींद आ गई। मुझे नहीं पता था कि इतने सारे कॉल्स आए थे। जब मैं उठी तो मैंने देखा कि 16-17 मिस्ड कॉल थे। मुझे बहुत बुरा लगा कि कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मैं नहीं गई। इसके बाद मैंने उनसे  कहा कि जब आप मुंबई में आओगे तब हम मिलेंगे।' 

भड़क उठे ऋषभ पंत, यूं जताई नाराजगी

बता दें कि उर्वशी  के इंटरव्यू से पंत भड़क उठे हैं और उन्होंने एक्ट्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। पंत का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है। पंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी डाली, जो उन्होंने 10 मिनट में डिलीट कर दी।  पंत ने डिलीटिड पोस्ट में लिखा, 'यह बेहद फनी है। कैसे लोग थोड़ी सी लोकप्रियता पाने और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं। यह दुख की बात है कि कुछ लोग फेम और नेम के लिए बहुत भूखे हैं। भगवान उन पर अपनी कृपा बनाए रखे। हैशटैग मेरा पीछा छोड़ो बहन। झूठ की भी लिमिट होती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल