लाइव टीवी

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: एक बार फिर टकराएंगे सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा

Updated Feb 13, 2020 | 19:42 IST

Road Safety World Series: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा एक बार फिर टकराने जा रहे हैं। दोनों 22 गज की पिच पर आमने सामने होंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर।

मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा एक बार फिर 22 गज की पिच पर आमने सामने होंगे। अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में सात मार्च को सचिन की इंडिया लीजेंड्स का सामना लारा की वेस्टइंडीज लीजेंड्स से वानखेड़े स्टेडियम में होगा। पूर्व खिलाड़ियों की इस सीरीज में कुल 11 मैच खेले जाएंगे। जिसमें से दो मैचे वानखेड़े स्टेडियम, चार पुणे के एमसीए स्टेडियम, चार मैच डीवाई पाटील स्टेडियम पर और फाइनल ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा

अनअकेडमी रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज में पांच देशों के बीच टी20 मैच खेले जाएंगे। भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाडी इसमें शामिल हो रहे हैं। भारतरत्न सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चन्द्रपॉल, ब्रेट ली, ब्रैड हॉज, जोंटी रोड्स, हाशिम अमला, मुथैय्या मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, अजंता मेंडिस और कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।

पुणे में भारत के मैचे होंगे। इसमें 14 मार्च को दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स और 20 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लीजेंडस के मैच होंगे। वानखेड़े और डीवाई पाटील स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स का एक-एक मैच होगा। इस सीरीज का मकसद लोगों में रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना है।

अनअकेडमी के मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट करण श्रॉफ ने बताया, 'हम जिसे बहुत गंभीर मानते हैं वह मुद्दा और हमारे लोगों और उनके मातापिता का पसंदीदा खेल इन दोनों को इस सीरीज में एकसाथ मिलाया गया है। एक ब्रांड होने के नाते हम जो संदेश देना चाहते हैं उसे प्रभावकारी रूप से सभी तक पहुंचाने के लिए यह साझेदारी हमारी मदद करेगी। टूर्नामेंट के प्रति पूरे देश में बढ़ रही उत्सुकता को देखकर हम बहुत खुश है। इस सीरीज में सहयोग हमारे लिए यकीनन खुशी और गर्व की बात है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल