लाइव टीवी

जब शोएब अख्‍तर की धमकी से थर्रा गया था भारतीय बल्‍लेबाज, नहीं खेल पाया अपना सबसे पसंदीदा शॉट

Updated May 16, 2021 | 18:36 IST

Shoaib Akhtar: पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर का करियर विवादों से भरा रहा है। हाल ही में भारतीय बल्‍लेबाज ने अख्‍तर का एक किस्‍सा सुनाया कि उनके धमकी देने का क्‍या असर हुआ था।

Loading ...
शोएब अख्‍तर
मुख्य बातें
  • शोएब अख्‍तर ने भारतीय बल्‍लेबाज को दी थी धमकी
  • उथप्‍पा ने बताया कि वह अपना पसंदीदा शॉट नहीं लगा पाए थे
  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच 2007 में खेली गई वनडे सीरीज का यह किस्‍सा है

नई दिल्‍ली: रॉबिन उथप्‍पा ने हाल ही में अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के दिनों से जुड़ा एक दिलचस्‍प किस्‍सा सुनाया जहां शोएब अख्‍तर ने बल्‍लेबाज को अपना ट्रेडमार्क 'वॉकिंग शॉट' नहीं खेलने के लिए धमकी दी थी। तेज गेंदबाज ने कहा था कि अगर उथप्‍पा को उन्‍होंने पिच पर चलते हुए शॉट खेलते दोबारा देखा को पता नहीं कि वो क्‍या करेंगे, हो सकता है कि बीमर डाल दें। यह किस्‍सा भारत और पाकिस्‍तान के बीच 2007 में खेली गई वनडे सीरीज का है, जिसे भारत ने 3-2 से अपने नाम किया था।

उथप्‍पा उस भारतीय टीम के सदस्‍य थे। भारतीय बल्‍लेबाज ने बताया कि वॉकिंग शॉट के कारण उन्‍हें शोएब अख्‍तर से क्‍या धमकी मिली थी। उथप्‍पा ने कहा, 'हम गुवाहाटी में मैच खेल रहे थे। चूकि यह भारत के पूर्वी हिस्‍से में आता है तो यहां अंधेरा जल्‍दी होता है। तब तक हमें दो नई गेंदें नहीं मिलती थी। 34 ओवर के बाद नई गेंद मिलती थी, जो 24 ओवर तक उपयोग हो गई हो, लेकिन उसकी स्थिति ठीक हो। शोएब गेंदबाजी कर रहे थे और मैं व इरफान पठान बल्‍लेबाजी कर रहे थे।'

उथप्‍पा ने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल में हमें 25 गेंदों में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। मुझे याद है कि अख्‍तर ने मुझे यॉर्कर डाली थी। मैं उनके हाथ से छूटते वक्‍स गेंद नहीं देख पाया और तभी दिखी जब वह ब्‍लॉकहोल की तरफ सीधे आई। मैंने गेंद को वहीं रोक दिया। वो कुल 154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद थी। अगली गेंद लॉ फुलटॉस थी और मैंने चौका जमा दिया। इसके बाद हमें जीतने के लिए 3 या 4 रन चाहिए थे।'

35 साल के उथप्‍पा ने बताया, 'मैंने अपने आप से कहा- शोएब अख्‍तर की गेंद पर चलकर शॉट मारूंगा। मुझे कितनी बार ये मौका मिलेगा। उन्‍होंने लेंथ बॉल डाली और मैंने वॉकिंश शॉट खेल लिया। बल्‍ले का किनारा लगा और गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई। हम मैच जीत गए।' 

शोएब अख्‍तर ने दी धमकी

रॉबिन उथप्‍पा ने आगे कहा, 'हम चौथे वनडे के लिए ग्‍वालियर गए और मुझे याद है कि हम सभी ने साथ में डिनर किया था। मेरे ख्‍याल से हम किसी के रूम में बैठकर खाना खा रहे थे। शोएब भाई भी वहीं थे। वह मेरे पास और कहा- रॉबिन अच्‍छा खेला, शानदार मैच था। और फिर उन्‍होंने कहा- एक और बात- तुम बाहर निकले और मेरी गेंद पर शॉट मारा। अगर तुमने अगली बार ऐसी किया तो मुझे नहीं पता कि क्‍या करूंगा। हो सकता है कि बीमर तुम्‍हारें सिर पर पड़े मेरी। इसके बाद मेरी हिम्‍मत नहीं हुई कि उनके खिलाफ वॉकिंग शॉट खेलूं।'

बता दें कि 2007 वनडे सीरीज में रॉबिन उथप्‍पा का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था। वह 4 पारियों में केवल 31 रन बना पाए थे। युवराज सिंह भारतीय टीम के हीरो थे, जिन्‍हें चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल