लाइव टीवी

INDvENG: चौथी पारी में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे रोहित और पुजारा, जानिए क्या है वजह 

Updated Sep 05, 2021 | 21:48 IST

बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में फील्डिंग करने नहीं उतरेंगे। जानिए क्या है वजह।

Loading ...
रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा( साभार BCCI)
मुख्य बातें
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थो रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा
  • दोनों के बीच हुई साझेदारी ने टीम इंडिया को संभाला
  • चोट के कारण अब दोनों बल्लेबाज चौथी पारी में नहीं कर पाएंगे फील्डिंग

लंदन: भारत के वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रमश: घुटने और टखने की चोट के कारण चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे। 

रोहित (127) और पुजारा (61) ने दूसरे विकेट के लिये 153 रन की साझेदारी निभायी जिससे भारत दूसरी पारी में 466 रन बनाने में सफल रहा। इस पारी के दौरान पुजारा का टखना मुड़ गया था और अपनी पारी के दौरान उन्हें पट्टी बांधकर खेलना पड़ा था। पारी के दौरान रोहित के घुटने में भी चोट लग गयी थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे पांचवें दिन मैदान पर उतरेंगे या नहीं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरेंगे। रोहित के बायें घुटने और पुजारा के बायें टखने में दर्द है। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है। इंग्लैंड दूसरी पारी में 368 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल