- रोहित बने 100 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल टी-20 खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी
- पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम दर्ज है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड
- रोहित ने इस मैच के दौरान सुरेश रैना का भी सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा
राजकोट: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हिटमैन रोहित शर्मा ने गुरुवार को दूसरे टी-20 मैच में इतिहास के पन्नों में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा लिया। रोहित भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों का शतक जड़ने वाले दुसरे भारतीय और पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान 100 टी-20 मैचों खेलने वाली पहली भारतीय बनीं थीं।
रोहित शर्मा इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक ऐसा कर चुके हैं। शोएब मलिक ने 111 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। रोहित ने पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी(98) का भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा था और शाहित अफरीदी की बराबरी की थी दोनों के नाम इस मैच से पहले 99 मैच दर्ज थे। लेकिन अब रोहित अफरीदी को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
रोहित ने 2007 में पहले टी-20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था। ऐसे में 12 साल में वो 99 मैच खेल चुके हैं। दिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2452 रन बनाए हैं। ये रन रोहित ने 31.84 की औसत और 136.67 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वो इंटरनेशनल टी-20 में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
शोएब मलिक पाकिस्तान 111
रोहित शर्मा भारत 100*
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 99
एमएस धोनी भारत 98
रॉस टेलर न्यूजीलैंड 93
सुरेश रैना को पीछे छोड़ा
यह रोहित शर्मा का टी-20 फॉर्मेट में 320वां मैच भी है। इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। रैना ने करियर में कुल 319 टी-20 मैच खेले हैं। अब वो रोहित के बाद इस सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।