लाइव टीवी

बार-बार हवाई शॉट खेलने पर हुआ सवाल तो हिटमैन रोहित शर्मा ने दिया दिलचस्प जवाब

Updated Dec 26, 2019 | 18:32 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा से जब बार-बार बड़े शॉट्स खेलने को लेकर सवाल हुआ और आजकल के युवाओं की शैली पर प्रश्न चिन्ह लगा, तो उन्होंने भी दिलचस्प जवाब दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIANS
Rohit Sharma

मुंबई: इसमें कोई दो राय नहीं है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय अगर कोई सबसे विध्वंसक बल्लेबाज है, तो वो रोहित शर्मा ही हैं। बेशक टीम में विराट कोहली जैसा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मौजूद है लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला जिस दिन गरजता है उससे ना सिर्फ टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिलती है बल्कि विरोधी गेंदबाजों का हौसला भी टूट जाता है। इसकी बहुत बड़ी वजह पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की तरह रोहित द्वारा बेहिचक बड़े शॉट्स खेलना भी रहा है। जब रोहित से बार-बार बड़े शॉट्स खेलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने भी दिलचस्प जवाब दिया।

ये कोई अपराध नहीं

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा से जब बार-बार बड़े शॉट्स खेलने को लेकर सवाल किए गए तो ने कहा कि हवाई शाट्स खेलना कोई अपराध नहीं है और युवाओं को अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट मिलनी चाहिये। उन्होंने कहा, ‘बड़े शॉट खेलने में कोई बुराई नहीं है। जब हम छोटे थे, तब खूब लप्पे लगाते थे और हमें नेट्स से बाहर कर दिया जाता था क्योंकि आखिर में तो आप नतीजे चाहते हैं।’

नतीजे आएं तो क्या दिक्कत?

उन्होंने कहा, ‘यदि कोई खिलाड़ी हवाई शॉट खेलकर भी आपको नतीजे दे रहा है तो उसमें कोई बुराई नहीं है। युवाओं को ऐसे शॉट खेलने की चाहत रहती है। बल्लेबाजी करते समय हर कोई आकर्षक लगना चाहता है लेकिन यह भी जरूरी है कि वे अपना स्वाभाविक खेल दिखाये। हमें इसका ध्यान रखना होगा कि ये गलतियां बारंबार नहीं हो। उसे ध्यान रखना होगा कि अगली बार कैसे खेलना है। शॉट खेलना कोई गुनाह नहीं है।’

मैं ऐसे युवा की हौसलाअफजाई करूंगा

रोहित ने आगे कहा, ‘यदि कोई खिलाड़ी अपने हुनर को लेकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है तो मैं उसकी हौसलाअफजाई करूंगा। इन युवाओं पर बल्लेबाजी को लेकर कोई पाबंदियां नहीं होनी चाहिये। उन्हें खुलकर खेलने देना चाहिये । इसी तरह से वे नतीजे देंगे।’ रोहित ने गत चैम्पियन भारत की अंडर-19 टीम को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिये शुभकामना भी दी।

साल 2019 में तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने साल 2019 में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इनमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहा एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड। रोहित शर्मा ने इस साल 10 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े और उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल