- बेन स्टोक्स को भारी पड़ रहा है महेंद्र सिंह धोनी पर दिया उनका बयान
- अब श्रीसंत ने बेन स्टोक्स को लिए आड़े हाथ, दे डाला चैलेंज
- बेन स्टोक्स ने विश्व कप 2019 के मैच को लेकर धोनी के समर्पण पर सवाल उठाए थे
नई दिल्लीः बेन स्टोक्स ने हाल ही में जारी अपनी किताब 'ON FIRE' में कई दिल की बातें सामने रखीं। इन्हीं में से उनका एक बयान उन पर काफी भारी पड़ता दिख रहा है। दरअसल, स्टोक्स के मुताबिक विश्व कप 2019 में भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान अंत में धोनी के समर्पण में कमी दिखाई दी जिसकी वजह से भारत हारा। उनके इस बयान से कुछ पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों को जरिया मिल गया और वे भारत पर एक बार फिर जानबूझकर हारने का आरोप लगाने लगे ताकि पाकिस्तान बाहर हो जाए। स्टोक्स ने अपने भड़काऊ बयान पर सफाई तो दी लेकिन तब तक काफी देर हो गई। अब टीम इंडिया के पूर्व पेसर एस श्रीसंत ने अपने बेबाक अंदाज में बेन स्टोक्स को आड़े हाथ लिया है।
क्या कहा था स्टोक्स नेः विश्व कप 2019 में भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान इंग्लैंड ने सात विकेट पर 337 रन बनाए थे और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अंत में 31 रन से चूक गई थी। इस बारे में स्टोक्स ने अपनी नई किताब में लिखा, ‘धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आये थे तब भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की। वो गेंद को बाउंड्री के पार भेजने से ज्यादा एक रन लेने को आतुर दिखे। भारतीय टीम आखिरी 12 गेंद में भी जीत सकती थी। धोनी और केदार जाधव की साझेदारी में जीत की ललक काफी कम या बिल्कुल नहीं दिखी। मुझे लगता है कि अगर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते तो रन बना सकते थे।’
अब श्रीसंत ने उड़ाई धज्जियां
अब 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में धोनी की अगुवाई में विजयी टीम का हिस्सा रह चुके एस.श्रीसंत ने अपनी भड़ास बेन स्टोक्स पर निकाली है। उन्होंने एक सोशल मीडिया लाइव वीडियो सेशन के दौरान कहा, 'मैं तो बेन स्टोक्स को यही बोलूंगा कि दुआ करो कि धोनी भाई आपके खिलाफ दोबारा ना खेलें। धोनी भाई कुछ भूलते नहीं हैं, उनकी मेमोरी से कुछ जाता नहीं है।'
अगर आईपीएल या भारत-इंग्लैंड मैच में मिले ना बेटे, तो..
श्रीसंत ने अपने इस बयान में आगे कहा, 'उसे ऑल द बेस्ट कहता हूं कि अगर आईपीएल या इंग्लैंड-इंडिया कभी भी मिले ना बेटे, अभी तक तो 2 या 1 मिलियन मिल रहा है ना, धोनी भाई करियर खत्म कर देंगे। बेन स्टोक्स को मैं खुला चैलेंज देता हूं कि धोनी भाई को आउट तो कर नहीं सकता वो चाहे कितना भी विश्व का बेस्ट ऑलराउंडर हो। मैं बस बेन स्टोक्स को इतना कहना चाहूंगा कि तुम 4-5 साल से ही क्रिकेट खेल रहे हो, चूंकि इस दौरान मैं नहीं खेल रहा था। मैं तुम्हारे खिलाफ बॉलिंग करना चाहूंगा भाई। सिर्फ तुमने जो धोनी के लिए बोला उसका जवाब देने के लिए।'