- सब्बीर रहमान ने बताया कि 2019 विश्व कप में उन्होंने धोनी से क्या कहा था
- एमएस धोनी ने 2016 वर्ल्ड टी20 में रहमान को आउट करके मैच का पासा पलटा था
- सब्बीर ने चहल की गेंद पर मची अफरा-तफरी के बारे में बात की
ढाका: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने सब्बीर रहमान को स्टंपिंग करके 2016 वर्ल्ड टी20 के मुकाबले का पासा पलट दिया था, लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अपनी गलती से सबक ले लिया था। फिर दोनों टीमें 2019 विश्व कप में आमने-सामने हुईं। सब्बीर रहमान ने तब अनुभवी भारतीय विकेटकीपर से कहा कि आज यह गलती नहीं दोहराई जाएगी।
सब्बीर रहमान ने फेसबुक लाइव पर कहा, 'धोनी ने बेंगलुरु में टी20 वर्ल्ड कप में मुझे स्टंपिंग किया था। इंग्लैंड में पिछले साल हुए विश्व कप में भी उनके पास स्टंपिंग करने का मौका आया था। इस बार मैं उनसे पहले ही क्रीज में लौट आया और उनको कहा- आज नहीं।'
सब्बीर मैच में उस गेंद की बात कर रहे हैं जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्रीज के बाहर निकलकर शॉट घुमाने की कोशिश की थी। मगर गेंद उनके बल्ले के नीचे से निकली और कीपर के हाथों में गई। सब्बीर ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए थे और भारत से बाजी छीनने की राह दिखाई थी कि तभी धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच में उन्हें स्टंपिंग किया था। यह से भारत ने पूरी बाजी पलटी और सांस थाम देने वाला मुकाबला 1 रन से जीता था।
धोनी के बारे में बात करते हुए सब्बीर ने कहा कि उन्होंने एक बार पूर्व भारतीय कप्तान से उनके बल्ले का राज पूछा था। सब्बीर ने कहा, 'मैं उनसे पूछा कि उनके बल्ले का राज क्या है। उनके बल्ले में ऐसा क्या है कि वह बड़े-बड़े छक्के उड़ा देते हैं जबकि हम सीमा रेखा पार गेंद को भेजने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं। सब्बीर ने पूरे विश्वास के साथ धोनी के सामने यह बात कही थी।'
धोनी ने रखी शर्त
सब्बीर रहमान ने एक किस्सा बताया कि उन्होंने एमएस धोनी से उनका बल्ला मांगा था, जिस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने एक खास शर्त रखी थी। सब्बीर ने कहा, 'मैंने धोनी से भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले उनका बल्ला मांगा था। धोनी ने कहा कि वह मुझे अपना बल्ला जरूर देंगे, लेकिन इसके पीछे की एक शर्त है कि वह भारत के खिलाफ वो बल्ले का इस्तेमाल नहीं करेंगे। मैं उस बल्ले के साथ अन्य टीमों के खिलाफ खेल सकता था।'
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय से मुकाबले काफी रोमांचक और टसलदार होने लगे हैं। फिलहाल, कोरोना वायरस के कारण किसी प्रकार की क्रिकेट गतिविधि नहीं हो रही है। क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़े हुए हैं।