लाइव टीवी

विश्व फोटोग्राफी दिवसः सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट की एक दिलचस्प फोटो, पूछा 'कोई बताए यहां क्या हो रहा है'

Sachin Tendulkar posts riddle photo
Updated Aug 19, 2020 | 18:57 IST

Sachin Tendulkar posts 'riddle' pic : सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक दिलचस्प तस्वीर पोस्ट करके लोगों से पूछा कि बताएं यहां पर लोग क्या कर रहे हैं। फैंस ने दिए जवाब।

Loading ...
Sachin Tendulkar posts riddle photoSachin Tendulkar posts riddle photo
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सचिन तेंदुलकर
मुख्य बातें
  • सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट की एक दिलचस्प तस्वीर
  • फैंस और अनिल कुंबले से पूछा कि 'क्या चल रहा है फोटो में'
  • विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सचिन ने पोस्ट की फोटो

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हमेशा से सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ने का प्रयास करते रहे हैं। टीम इंडिया के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने बुधवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) पर एक दिलचस्प तस्वीर शेयर की जिसमें कुछ लोग एक गाड़ी के पास खड़े नजर आ रहे हैं और उन्होंने राहत कार्य वाले कपड़े पहने हुए हैं। सचिन ने फैंस से इस तस्वीर की पहेली सुलझाने को कहा।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने फैंस के साथ-साथ भारत के महान पूर्व स्पिनर व कप्तान अनिल कुंबले से भी सवाल पूछा कि वे बताएं इस तस्वीर में आखिर हो क्या रहा है। सचिन ने मस्ती में ये भी लिखा कि 'सिर्फ गलत जवाब माने जाएंगे'।

इसके बाद मास्टर ब्लास्टर के कई फैंस ने इस तस्वीर को डिकोड किया और जवाब दिए। दरअसल, ये एक उल्टी तस्वीर थी। फैंस ने तस्वीर को दूसरी तरह से पेश किया तो अंदाजा लग गया कि वहां एक गाड़ी पानी में डूब रही थी और राहत-बचाव कर्मी अपना काम करने में जुटे थे। सचिन के अच्छे दोस्त व पूर्व साथी क्रिकेटर विनोद कांबली ने भी जवाब दिया।

क्यों मनाया जाता है विश्व फोटोग्राफी दिवस?

पूरी दुनिया में 19 अगस्त को हर साल विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। फ्रांस के लुइस डेगुएर और जोसेफ नाइसफोर द्वारा 1837 में डेगुएरटाइप फोटोग्राफिक प्रक्रिया का आविष्कार किया गया था। यही प्रक्रिया था जिसे कुछ फोटोग्राफी के जन्म के रूप में देखते हैं। इसके बाद देखते-देखते तकनीक बदलती गई। उसके तीन साल बाद 19 अगस्त 1839 को फ्रेंच सरकार ने इसका पेटेंट खरीदा और इसे 'स्वतंत्र दुनिया को तोहफे' के रूप में सामने रखा। तभी से इस तारीख को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन दुनिया भर में लोग एक-एक तस्वीर शेयर करते हैं और इस आविष्कार को सलाम किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल