लाइव टीवी

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर ने एयर एंडिया विमान दुर्घटना के बाद स्‍टाफ-यात्रियों के लिए प्रार्थना की

Updated Aug 08, 2020 | 07:39 IST

Air India express Plane crash: सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई भारतीय क्रिकेटरों ने एयर इंडिया एक्‍सप्रेस विमान दुर्घटना की खबर जानने के बाद प्रार्थनाएं की।

Loading ...
एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्‍त
मुख्य बातें
  • एयर इंडिया एक्‍सप्रेस का विमान बुरी तरह से हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त
  • बचाव कार्य चल रहा है, लेकिन कई लोगों के हताहत होने की सूचना है
  • विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर सहित अन्‍य क्रिकेटरों ने एयरलाइन स्‍टाफ और यात्रियों के लिए प्रार्थन की

मुंबई: साल 2020 किसी भी मायने में लोगों के लिए अच्‍छा नहीं बीत रहा है और एक के बाद एक कोई त्रासदी होती आ रही है। भारत और दुनिया में कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले ही खस्‍ता हाल हैं। अब शुक्रवार को एक एयर इंडिया एक्‍सप्रेस का विमान रनवे पर दुर्घटना का शिकार हो गया और लैंडिंग के दौरान इसके दो हिस्‍से हो गए। यह घटना कैलीकट इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हुई। दुबई से करीब 190 यात्रियों को सवार किए यह विमान रनवे पर लगातार बारिश के बीच फिसल गया और इसके दो टुकड़े हो गए।

इस गंभीर दुर्घटना का परिणाम यह रहा कि खबर लिखे जाने तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चकी है। अधिकारियों ने दावा किया कि हताहतों में से दो फ्लाइट IX-1344 के पायलट थे। वहीं दूसरी तरफ, अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग बचकर निकलने में कामयाब हुए जबकि करीब 112 लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए और इन्‍हें नजदीकी अस्‍पताल ले जाया गया है। 

विमान में 174 यात्री, 10 शिशु, दो पायलट और चार केबिन क्रू सदस्‍य थे। फ्लाइट के बारे में ज्‍यादा बात करें तो यह वंदे भारत कार्यक्रम का हिस्‍सा था, जो कोरोना वायरस महामारी के बीच महीनों से भारतीयों को विदेश से देश में लेकर आ रहा था। 

इन गंभीर घटना को जानकर क्रिकेट जगत हैरान है। टीम इंडिया के कई क्रिकेटरों ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एयर इंडिया स्‍टाफ और यात्रियों के लिए प्रार्थना की है। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, केएल राहुल, वीवीएस लक्ष्‍मण, कुलदीप यादव और अन्‍य कई खिलाड़‍ियों ने पीड़‍ितों के लिए संवेदना प्रकट की और चोटिल यात्रियों के ठीक होने की उम्‍मीद जताई।

एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर भारतीय क्रिकेटरों के ट्विटर पर प्रार्थनाएं

'कोझिकोड में विमान दुर्घटना में प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना। गहरी संवेदना उन प्‍यारे लोगों के लिए, जिन्‍होंने अपनी जान गंवाई।' - विराट कोहली

'कोझिकोड में एयर इंडिया में फ्लाइट में स्‍टाफ और यात्रियों के लिए प्रार्थना। हैरानीभरी खबर।' - रोहित शर्मा

'कोझिकोड से भयानक खबर आई। विमान के दो हिस्‍से होने के भयावह दृश्‍य। उम्‍मीद और प्रार्थना कि सभी यात्री जल्‍द से जल्‍द सुरक्षित बाहर निकाले जाएं।' - गौतम गंभीर

'मेरे विचार और प्रार्थना लोगों के साथ जो केरल में विमान दुर्घटना में चोटिल हुए। उन परिवारों के लिए संवेदना, जिन्‍होंने इस दुर्भाग्‍यवश घटना में अपने करीबी खोए। वे चिरशांति प्राप्त कर सकें।' - केएल राहुल

'केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर रनवे की देखरेख करने वाले # एयरइंडिया एक्सप्रेस विमान में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना। इस दुखद दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना।' - सचिन तेंदुलकर

भारी बारिश के बीच हुई एयर इंडिया विमान में दुर्घटना

एयर इंडिया विमान की दुर्घटना भारी बारिश के बीच शुक्रवार शाम 7:40 मिनट पर हुई। जहां यह देश के लिए एक और विनाशकारी घटना थीं, वहीं एक बड़ी त्रासदी होने से बची कि विमान में आग नहीं लगी। आपातकालीन सेवा कर्मचारियों ने जल्‍द ही अपना काम शुरू किया और विमान पर पानी का छिड़काव करके आग लगने से बचाई। यह घटना लेबनान की राजधानी और सबसे बड़े शहर, अर्थात बेरुत पर हमला करने वाले एक भयानक विस्फोट के कुछ दिनों बाद हुई। इसी प्रकार, 2020 प्रत्येक गुजरते सप्ताह के साथ दुखद समाचारों का ढेर लेकर आ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल