लाइव टीवी

605 रन बनाने के बाद आउट हुआ मुंबई का यह बल्‍लेबाज, दिग्‍गजों के इस खास क्‍लब में हुआ शामिल

Updated Feb 05, 2020 | 10:02 IST

Sarfaraz Khan joins league of legends: मुंबई के बल्‍लेबाज ने सौराष्‍ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन 78 रन बनाए। वह अब वीवीएस लक्ष्‍मण को पीछे छोड़ते हुए दिग्‍गजों के क्‍लब में हुए शामिल।

Loading ...
सरफराज खान
मुख्य बातें
  • सरफराज खान सौराष्‍ट्र के खिलाफ 78 रन बनाकर आउट हुए
  • सरफराज ने पिछली दो पारियों में क्रमश: 301* और 226* रन बनाए
  • सरफराज रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जमाने वाले मुंबई के सातवें बल्‍लेबाज बने थे

मुंबई: मुंबई के बल्‍लेबाज सरफराज खान मौजूदा रणजी ट्रॉफी में अपने सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में हैं। सरफराज ने लगातार तीसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और रिकॉर्ड्स बुक में जगह बनाई। सरफराज खान ने पिछली दो पारियों में क्रमश: 301* और 226* रन बनाए और फिर मंगलवार को सौराष्‍ट्र के खिलाफ 78 रन बनाकर आउट हुए। पता हो कि मुंबई और सौराष्‍ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी का मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है।

सरफराज खान भले ही मंगलवार को शतक जमाने से चूक गए हो, लेकिन कमलेश मकवाना की गेंद पर आउट होने से पहले उन्‍होंने कुल 605 प्रथम श्रेणी रन बनाए और एक खास क्‍लब में शामिल हुए। वैसे आउट होने से पहले सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड केसी इब्राहिम के नाम दर्ज है। इब्राहिम ने 1947-48 में आउट होने से पहले 709 रन बनाए थे। इब्राहिम के अलावा ग्रीम हिक (645), विजय मर्चेंट (634), पैटसी हेंड्रेन (630), सुब्रमण्‍यम बद्रीनाथ (625) और पंकज धर्मानी (608) सरफराज से आगे हैं।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आउट होने से पहले सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट इस प्रकार है:

आउट होने से पहले सबसे ज्‍यादा रन
रन बल्‍लेबाज साल
709 केसी इब्राहिम 1947/48
645 ग्रीम हिक 1990
634 विजय मर्चेंट 1941/42
630 पैटसी हेंड्रेन 1929/30
625 सुब्रमण्‍यम बद्रीनाथ 2007/08
608 पंकज धर्मानी 1999/00
605 सरफराज खान 2019/20*
575 ईडी वीक्‍स 1950
558 एफ जैकमैन 1951
545 आरपी सिम्‍पसन 1959/60
538 वीवीएस लक्ष्‍मण 1997/98
530 वीवीएस लक्ष्‍मण 1999/00

सरफराज खान ने मुंबई को 88/4 की खराब स्थिति से उबारते हुए आउट होने से पहले 197/4 के स्‍कोर तक पहुंचाया। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और दो छक्‍के जमाए। सरफराज खान ने पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण और पूर्व कैरेबियाई बल्‍लेबाज एवर्टन वीक्‍स को पीछे छोड़ा। पिछले महीने सरफराज डब्‍ल्‍यूवी रमन के बाद दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने थे, जिन्‍होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने के बाद दोहरा शतक जमाया था। रमन ने 1989 में 313 और 200* रन बनाए थे।

मुंबई के सरफराज बीच में उत्‍तर प्रदेश के लिए खेलने लगे थे, लेकिन पिछले सीजन की शुरुआत से पहले वह दोबारा मुंबई लौटे। ध्‍यान हो कि सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जमाने वाले मुंबई के तीसरे बल्‍लेबाज बने थे। इससे पहले सुनील गावस्‍कर, संजय मांजरेकर, वसीम जाफर, रोहित शर्मा, विजय मर्चेंट और अजित वाडेकर यह कमाल कर चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल