लाइव टीवी

IND vs PAK: शादाब खान चाहते हैं एशिया कप में शतक जड़ें विराट कोहली, लेकिन...

Updated Aug 27, 2022 | 14:50 IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान शादाब खान चाहते हैं कि विराट कोहली एशिया कप में फॉर्म में लौटें और शतक जड़ें। लेकिन वो ऐसा उनकी टीम के खिलाफ ना करें। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
शादाब खान
मुख्य बातें
  • भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त के बीच होगी भिड़ंत
  • शादाब खान चाहते हैं एशिया कप में फॉर्म में लौटकर बड़ी पारी खेलें विराट कोहली
  • शादाब ने कहा है कि चोटिल खिलाड़ियों की खलेगी पाकिस्तानी टीम को कमी

दुबई: एशिया कप 2022 का आगाज शनिवार को मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीत भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजरें भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होंगी जो अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं। 

ऐसे में पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान शादाब खान ने विराट कोहली के फॉर्म में लौटने की कामना की है। शादाब ने कहा कि वो चाहते हैं कि विराट एशिया कप में शतक जड़ें लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं। दुबई में प्रेस को संबोधित करते हुए शादाब ने कहा, कोहली एक लीजेंड हैं और अभी भी एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने उनके खेल में कोई बदलाव नहीं देखा और चाहता हूं कि वह टूर्नामेंट में लंबी पारी खेलें।'

शादाब ने आगे कहा, उनका प्रदर्शन अभी भी अच्छा है, लेकिन उन्होंने ऐसे उच्च मानक स्थापित किए हैं कि लोगों को लगता है कि वह इस समय प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वह फॉर्म में वापस आएंगे और शतक बनाएंगे, लेकिन हमारे खिलाफ नहीं। 

इतिहास बन चुकी है पिछली जीत 
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले के बारे में शादाब ने कहा, भारत के खिलाफ पिछले साल की जीत अब इतिहास का हिस्सा है। यह एक नया दिन और नया मैच है, इस मैच में हम सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ेंगे। हम अच्छा खेलेंगे और इस मैच को जीतेंगे। भारत-पाकिस्तान का मैच तनावपूर्ण होता है अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को हमेशा याद किया जाता है। 

शाहीन और वसीम की खलेगी टीम को कमी
शादाब ने कहा कि टीम को चोटिल खिलाड़ियों की कमी टूर्नामेंट में खलेगी। उन्होंने कहा, टीम को चोटिल खिलाड़ियों शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर की कमी खलेगी। हमारे सभी गेंदबाज विशिष्ट हैं और असाधारण प्रदर्शन करते हैं। यह एक टीम गेम है और टीम को अन्य गेंदबाजों पर भी भरोसा है।'

मैच विजेता खिलाड़ी हैं हसन अली
मोहम्मद वसीम की जगह टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर हसन अली के बारे में शादाब ने कहा हसन अली मैच विजेता रहे हैं और एक बार फिर विजेता साबित होंगे। शादाब ने कहा कि टीम ने अभी तक पिच नहीं देखी है और वह परिस्थितियों पर टिप्पणी नहीं कर सकती है। शादाब ने अंत में कहा, 'सभी टीमें किसी न किसी प्रयास से यहां पहुंची हैं। हम अन्य टीमों के सभी खिलाड़ियों से मिलते हैं और एक-दूसरे के अनुभव से सीखते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल