एक तरफ पाकिस्तान की सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान अपने देश के लोगों को अधर में छोड़ रखा है। वहीं, दूसरी तरफ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपनी संस्था 'होप नॉट आउट' के जरिए वहां जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना काम जारी रखा हुआ है। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान स्थित एक हिंदू मंदिर में जरूरत का सामान वितरित किया है और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
शाहिद अफरीदी अपनी फाउंडेशन के जरिए पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों में जाकर लगातार वहां मौजूद जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक पाकिस्तान के कई इलाकों में अपने इस अभियान को पहुंचाया है। इसी कड़ी में वो और उनकी संस्था के लोग पाकिस्तान के एक हिंदू मंदिर में पहुंचे और जरूरी सामान मुहैया कराया।
अफरीदी ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'हम सब इसमें साथ हैं और साथ ही इससे निपटेंगे। एकता हमारी ताकत है। लक्ष्मी नारायण मंदिर में जरूरत का सामान वितरित किया।'
शुरू की थी शानदार मुहिम
हाल ही में शाहिद अफरीदी ने एक शानदार मुहिम भी शुरू की थी जिसकी काफी तारीफ भी हुई थी। उन्होंने एक अभियान शुरू किया था जिसमें तमाम बड़े ब्रांड अफरीदी की सेवाएं मुफ्त में ले सकते हैं लेकिन बदले में उनको जरूरतमंदों के लिए राशन मुहैया कराना होगा। अफरीदी ने कहा था कि, 'उम्मीद करता हूं कि आप सब ठीक होंगे। मैंने आज तक जितने भी ब्रांड्स के लिए अलग-अलग विज्ञापनों में काम किया है उनके लिए ये खास संदेश है। वो मेरे फायदे के लिए था और उससे कंपनियों को भी फायदा हुआ। अब मैं उन सभी ब्रांड्स को अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव रखता हूं अपने देश के लिए। मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि पाकिस्तान बड़ा देश है और बहुत सी जगहों पर लोग अपने घरों में राशन पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। मुझे पैसा नहीं चाहिए, आप बस उनके लिए राशन का इंतजाम कर दीजिए।'
इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी शाहिद अफरीदी की पहल की सराहना की थी जिसके बाद युवी और भज्जी को लेकर काफी विवाद भी उठा था।