लाइव टीवी

शेन वॉर्न ने लॉर्ड्स की हार के बाद इंग्लिश गेंदबाजों को लताड़ा, बोले- सोच में डूबे रहे कि इन्हें कैसे आउट करें

Updated Aug 17, 2021 | 15:02 IST

Shane Warne on England Bowlers: शेन वॉर्न ने लॉर्ड्स की हार के बाद इंग्लिश गेंदबाजों को लताड़ा है। उन्होंने कहा कि गेंदबाज सिर्फ शमी और बुमराह को आउट करने की सोच में डूबे र

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 151 रन से गंवाया।
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट
  • भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की
  • शमी-बुमराह ने नौवें विकेट के लिए 89 रन जोड़े

लंदन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का मानना है कि लॉर्डस में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आउट करने का कोई प्लान नहीं था। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में 151 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के लिए इस मैच में शमी और बुमराह ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था।

एसईएन से वॉर्न ने कहा, 'इंग्लैंड के गेंदबाज खड़े होकर अपने सिर पर हाथ रखे हुए कह रहे थे कि क्या गलत हुआ है। उनके पांच से सात खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर खड़े थे और गेंदबाज इस सोच में डूबे थे कि हम इन बल्लेबाजों को कैसे आउट करें।' वॉर्न ने आगे कहा, 'इंग्लैंड के गेंदबाज थोड़े भावुक हो गए जिस के चलते उन्होंने शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया पर अंत मे जिस टीम ने अच्छा खेल दिखाया उसे जीत मिली और वो टीम इंडिया रही।'

हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने इस बात से इनकार किया कि उन्होने बदला लेने के लिए बुमराह को शॉर्ट गेंदें फेंकी। रूट ने कहा, 'विराट और उनकी टीम ने निष्पक्ष खेल खेला। उन्होंने खेल को अलग तरीके से खेला जिससे उन्हें भावनात्मक रूप से बढ़त मिली। मुझे लगता है कि कप्तान के रूप में मेरे कंधों पर ज्यादा भार है। योजनाओं के रूप से मैं चीजों को थोड़ा अलग तरीके से कर सकता था।

रूट ने आगे कहा, 'शमी और बुमराह की साझेदारी बिना किसी सवाल के खेल का महत्वपूर्ण क्षण था और मुझे नहीं लगता कि मैंने इसे काफी अच्छी तरह से हैंडल किया। इसने हमें मुश्किल स्थिति में डाल दिया। हम इससे पीछे मुढ़कर जरुर देखेंगे। मैं फील्डिंग और जिस तरह से हमने गेंदबाजी की, उस पर नजर डालूंगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल