लाइव टीवी

शेन वॉटसन का इंस्‍टाग्राम और ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, कंगारू क्रिकेटर ने माफी मांगी

Updated Oct 16, 2019 | 16:02 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

शेन वॉटसन ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को बताया कि उनका ट्विटर और इंस्‍टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। वॉटसन के अकाउंट से आपत्तिजनक फोटोज पोस्‍ट किए गए थे, जिसके बाद वॉटसन ने माफी मांगी।

Loading ...
शेन वॉटसन
मुख्य बातें
  • शेन वॉटसन का इंस्‍टाग्राम और ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था
  • वॉटसन के इंस्‍टाग्राम अकाउंट से हैकर ने आपत्तिजनक फोटो शेयर किए थे
  • वॉटसन इस सप्‍ताह एक स्‍कॉलरशिप इवेंट में शामिल होने के लिए चेन्‍नई में थे

नई दिल्‍ली: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट से आपत्तिजनक फोटो पोस्‍ट किए जाने के लिए फैंस से माफी मांगी है। पिछले सप्‍ताह वॉटसन का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था। ब्रिटीश टेबलॉयड द सन ने स्‍क्रीनशॉट प्रकाशित किए, जिसमें दिख रहा है कि महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो वॉटसन ने निजी इंस्‍टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई थी। 

वेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलियन ने रिपोर्ट दी कि एक हैकर ने पिछले सप्‍ताह वॉटसन के अकाउंट से कई नस्‍लभेदी और भद्दी टिप्‍पणियां की थीं। वॉटसन के दोनों प्‍लेटफॉर्म पर दो मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्‍होंने पोस्‍ट करके अपने फैंस और फॉलोअर्स से माफी मांगी हैं। वॉटसन ने ट्वीट किया, 'मैं सभी से मांफी मांगता हूं कि मेरे इंस्‍टाग्राम अकाउंट से आपत्तिजनक फोटोज पोस्‍ट की गई थीं।'

उन्‍होंने लिखा, 'पहले मेरा ट्विटर अकाउंट शुक्रवार को हैक हुआ और अब इंस्‍टाग्राम। जब इस तरह की चीज हो तो इंस्‍टाग्राम को थोड़ी जल्‍दी मदद करने की जरूरत है। इसने बहुत लंबा समय ले लिया।' हाल ही में शेन वॉटसन चेन्‍नई में एक इवेंट में शामिल होने आए थे, जहां उन्‍होंने आईपीएल में अपनी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी के संन्‍यास के बारे में भी बात की थी। वॉटसन ने कहा, ‘उनके पास कौशल की कोई कमी नहीं। यह फैसला हालांकि उन्हें ही करना है। उनमें फुर्ती की कोई कमी नहीं है, वो विकेटों के बीच में शानदार तरीके से दौड़ लगाते है और विकेटकीपिंग में भी लाजवाब है। वो जो भी फैसला करेंगे वो सही होगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनमें कितनी क्रिकेट बची है।’

वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने के बाद धोनी के साथ काफी समय बिताया है और समय-समय पर वो धोनी को अपनी सफलताओं का श्रेय भी देते आए हैं। आईपीएल के दौरान कई बार वॉटसन के खराब प्रदर्शन के बावजूद धोनी ने वॉटसन को टीम में बरकरार रखा और अहम मैचों में वॉटसन ने अहम मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी से कप्तान धोनी के फैसले को सही भी साबित किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल