लाइव टीवी

इस टीम के खिलाड़ियों के सिर चढ़कर बोलता था रावलपिंडी एक्सप्रेस की रफ्तार का खौफ

Updated Apr 11, 2020 | 18:51 IST

Shaun Pollock on Shoaib Akhtar: पोलक ने बताया कि शोएब अख्‍तर बहुत तेज गेंद डालते थे। टेस्‍ट मैच में प्रोटियाज बल्‍लेबाजों की नजरें इस बात पर होती थी कि कब अख्‍तर का गेंदबाजी स्‍पेल समाप्‍त होगा।

Loading ...
शोएब अख्‍तर
मुख्य बातें
  • शोएब अख्‍तर अपने जमाने के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते थे
  • पोलक ने शोएब अख्‍तर के रफ्तार के खौफ का किस्‍सा साझा किया
  • शोएब अख्‍तर ने यॉर्कर गेंद पर भी काफी अच्‍छी पकड़ बनाई थी

कराची: पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर अपने जमाने के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते थे। वह उस समय दुनिया के किसी भी बल्‍लेबाज के लिए बुरे सपने की तरह थे। अपने सर्वश्रेष्‍ठ दिनों में शोएब अख्‍तर का सामना करना बिलकुल भी आसान नहीं होता था और शॉन पोलक ने उनसे जुड़ा एक रोचक किस्‍सा भी साझा किया। पोलक ने बताया कि टेस्‍ट मैचों के दौरान पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम तब राहत की सांस लेती थी जब शोएब अख्‍तर के गेंदबाजी स्‍पेल का अंत होता था।

44 साल के अख्‍तर अपने समय में पिच पर तेजी से गेंद पटकते थे, जिसकी वजह से उन्‍हें अतिरिक्‍त उछाल मिलता था। इसके अलावा उन्‍होंने स्विंग करती हुई यॉर्कर गेंदों पर भी पकड़ बनाई थी, जिसकी वजह से बल्‍लेबाज को क्रीज पर समय बिताने में काफी परेशानी हो जाती थी। अख्‍तर ने जब अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया तो उससे पहले उन्‍होंने क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक की पहचान बना ली थी।

पोलक ने बताया रोचक किस्‍सा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान शॉन पोलक ने कई दिग्‍गज गेंदबाजों के साथ व खिलाफ खेला। वह अपने जमाने के सबसे सटीक लाइन लेंथ वाले गेंदबाज थे और क्रिकेट इतिहास में दिग्‍गज ऑलराउंडर के रूप में पहचान बनाई। 46 साल के पोलक ने एक कहानी बताई जब दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज पाकिस्‍तानी कप्‍तान पर बारीकी नजर रखते थे कि शोएब अख्‍तर गेंदबाजी स्‍पेल में कितने ओवर डालेंगे।

उन्‍होंने साथ ही बताया कि ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी तब राहत की सांस लेते थे जब अख्‍तर का गेंदबाजी स्‍पेल खत्‍म होता था। शॉन पोलक के हवाले से क्रिकेट पाकिस्‍तान ने कहा, 'जब हम बल्‍लेबाजी करते थे तो पाकिस्‍तान के कप्‍तान पर सभी की नजरें गढ़ी होती थी कि शोएब अख्‍तर गेंदबाजी स्‍पेल में कितने ओवर करेंगे। जब उन्‍हें इशारा कर दिया जाता था क‍ि अब ओवर नहीं करना है, तो हम सब राहत की सांस लेते थे।'

अलग दिशा दी

शॉन पोलक ने बताया कि शोएब अख्‍तर ने तेज गेंदबाजी को अलग दिशा दी। उनके मुताबिक अब गेंदबाजों को पता है कि तेज गेंदबाजों की लिस्‍ट में शामिल होने के लिए उन्‍हें कितनी गति की जरुरत है। उन्‍होंने कहा, 'शोएब अख्‍तर ने तेज गेंदबाजी को नई दिशा दी क्‍योंकि अचानक अब गेंदबाजों को पता है कि तेज गेंदबाजी लिस्‍ट में शामिल होने के लिए उन्‍हें कितनी गति से गेंदबाजी करनी होगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल