लाइव टीवी

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों में से एक बनेगा भारतीय कप्तान, 'तुरुप का इक्का' भी शामिल

Updated May 11, 2021 | 18:45 IST

India tour of Sri Lanka 2021, Indian captain: भारतीय क्रिकेट टीम जब जुलाई में श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज खेलने जाएगी तो विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद नहीं होंगे। ऐसे में ये बन सकते हैं कप्तान।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा - जुलाई 2021
  • विराट कोहली और रोहित शर्मा रहेंगे गैरमौजूद, इंग्लैंड में दे रहे होंगे सेवाएं
  • सबसे बड़ा सवाल- श्रीलंका में कौन होगा भारतीय वनडे और टी20 टीम का कप्तान

नई दिल्लीः श्रेयस अय्यर यदि श्रीलंका के जुलाई में होने वाले सीमित ओवरों के दौरे तक फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और आलराउंडर से विशेषज्ञ बल्लेबाज बने हार्दिक पंड्या ही भारतीय कप्तानी की दौड़ में बने रहेंगे। भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ श्रीलंका में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेंगे। इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड में रहेंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘अभी यह स्पष्ट नहीं है कि श्रेयस श्रीलंका दौरे तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं। आम तौर पर इस तरह की चोट के आपरेशन और रिहैबिलिटेशन में लगभग चार महीने का समय लगता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि श्रेयस उपलब्ध रहते हैं तो वह कप्तान पद के लिये स्वत: पसंद होंगे।’’

दौड़ में सबसे आगे धवन और हार्दिक

उनके बाद आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले धवन और मैच विजेता हार्दिक कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘शिखर का दो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन रहा है जिनमें हाल में स्थगित किया गया टूर्नामेंट भी शामिल है। वह सीनियर बल्लेबाज है और चयन के लिये उपलब्ध रहेगा। वह कप्तानी का मजबूत दावेदार है। इसके अलावा पिछले आठ वर्षों में उसने भारत की तरफ से भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

वो तुरुप का इक्का है

जहां तक हार्दिक का सवाल है तो सीमित ओवरों की क्रिकेट में उनकी मैच विजेता की छवि को कम करके नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हां, हार्दिक ने हाल में मुंबई इंडियन्स और भारत की तरफ से गेंदबाजी नहीं की लेकिन वह टीम के लिये तुरुप का इक्का है। प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ियों में वह अपने साथियों से काफी आगे है। और कौन जानता है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने से वह अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे।’’

केएल राहुल का क्या?

वैसे टीम इंडिया में केएल राहुल भी इस दौड़ में एक पसंद के रूप में शामिल होंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट की गैरमौजूदगी के बाद जब रोहित शर्मा भी मैदान पर नहीं उतरे थे, तो केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई थी। वो आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान भी हैं और साथ ही उनका व्यक्तिगत फॉर्म भी कप्तान रहते हुए शानदार रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल