लाइव टीवी

"शोएब अख्‍तर जानते थे कि वो गेंदबाजी करते समय चकिंग कर रहे हैं", वीरेंद्र सहवाग का चौंकाने वाला बयान

Updated May 17, 2022 | 20:41 IST

Virender Sehwag on Shoaib Akhtar: टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर को चकर कहा है। सहवाग ने कहा कि शोएब जानते थे कि वो चकिंग कर रहे हैं। जानिए आखिर क्‍या है पूरा मामला।

Loading ...
शोएब अख्‍तर और वीरेंद्र सहवाग
मुख्य बातें
  • वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्‍तर के बारे में दिया बड़ा बयान
  • सहवाग ने कहा कि शोएब अख्‍तर चकिंग करते थे
  • सहवाग ने साथ ही कहा कि अख्‍तर को खेलना मुश्किल था

नई दिल्‍ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर चुटकी ली है। सहवाग के मुताबिक शोएब अख्तर 'चकिंग' करते थे। होम ऑफ हीरोज स्पोर्ट्स18 की नए एपिसोड में सहवाग ने कहा कि उनके एक्शन के कारण पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को खेलना मुश्किल था।

सहवाग ने कहा, 'शोएब जानते हैं कि वह 'चकिंग', करते थे। वरना आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) उन्हें प्रतिबंधित क्यों करेगा?। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली सही तरह से गेंदबाजी करते थे, इसलिए उनकी गेंद को चुनना आसान था। लेकिन शोएब अख्तर के साथ आप कभी अनुमान नहीं लगा सकते थे कि हाथ और गेंद कहां से आएगी।'

सहवाग ने कहा कि वर्तमान में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड उनके सामने सबसे कठिन गेंदबाज थे। सहवाग ने कहा, 'उनकी (बॉन्ड की) गेंदें आपके शरीर पर तेजी से आती थीं, भले ही वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करते हों। उन्होंने कहा कि ली और शोएब अन्य दो ऐसे गेंदबाज थे, जिनका उन्होंने सामना किया।'

सहवाग ने स्वीकार किया, 'मुझे ब्रेट ली का सामना करने का कभी डर नहीं था, लेकिन शोएब को दो शॉट मार देता था, तो वह बीमर या यॉर्कर से हमला करते थे। सहवाग ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को अपना दोस्त मानते हैं।'  सहवाग ने टेस्ट में शोएब और पाकिस्तान टीम का सामना करने का आनंद लिया है, जिसमें एक शतक, दो डबल टन और एक ट्रिपल शतक के साथ 90 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं।

सहवाग ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली सभी 150-200 गेंद खेलकर अपने शतक बनाते थे। अगर मैं उसी रेट से शतक बनाता, तो कोई मुझे याद नहीं रखता। मुझे अपनी पहचान बनाने के लिए उनसे तेज रन बनाने थे।'  सहवाग ने यह भी खुलासा किया कि यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने खुद को तेज रन बनाने से कभी खुद को नहीं रोका।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल