लाइव टीवी

'15 लाख नहीं, 13 लाख ले लो': जानिए गुस्साए शोएब अख्तर ने किसके लिए बोली ये बात

Updated Feb 06, 2020 | 19:41 IST

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने ताजा वीडियो में गुस्से में नजर आ रहे हैं। वो अपने बेबाक अंदाज में एक खिलाड़ी की तरफदारी में काफी कुछ कह जाते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspYouTube
Shoaib Akhtar

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने वीडियो में रोज किसी ना किसी मुद्दे पर अपने दिल की बात सामने रखते हैं। इनमें से ज्यादातर मौकों पर वो भारतीय क्रिकेट से जुड़ी बातें ही करते नजर आते हैं और आमतौर पर ये तारीफ ही होती है। जाहिर है कि वो भी जानते हैं कि उनका यू-ट्यूब चैनल तभी सफल होगा जब भारत के लोग उसको देखेंगे। फिलहाल, उनके ताजा वीडियो में वो पाकिस्तान की बात करते नजर आ रहे हैं और थोड़ा गुस्से में भी हैं।

दरअसल, शोएब अख्तर के ताजा वीडियो में वो पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम की बात करते नजर आ रहे हैं। अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई, इसको लेकर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर निशाना साधा है। अख्तर के मुताबिक पाकिस्तान की जूनियर टीम के लिए जो चेहरे चुने गए उसमें धांधली दिखी और यूनिस खान जैसे पूर्व दिग्गज को पैसे ना देने की वजह से अंडर-19 टीम का कोच नहीं बनाया गया।

शोएब अख्तर अपने इस वीडियो में कहते हैं, 'भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इतनी परिपक्व नजर आ रही थी क्योंकि उनका कोच भी शानदार था। उन्होंने भारत के सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को अंडर-19 टीम से जोड़ा। जब आप बड़ा खिलाड़ी अपने साथ जोड़ते हो तो आपको उसको बड़ी रकम भी चुकानी होती है। यहां पर यूनिस खान उस पद के लिए खुद गए, पीसीबी ने उनको पद ऑफर भी किया, और उसके बाद वो दुकानदारी करने लगे। '15 लाख ले लो, 13 लाख ले लो'। उसने भी कह दिया अपने पास ही रखो। क्या आप अपने स्टार्स के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं?'

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लताड़ लगाते हुए आगे कहा कि, 'मोहम्मद यूसुफ, यूनिस खान और मैं खुद यहां मौजूद हूं, हमसे बस पूछकर तो देखो। हम टीम की मदद करेंगे। आपको लगता है कि अगर इस अंडर-19 टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़े होते तो टीम का ऐसा प्रदर्शन होता? बड़े कामों के लिए आपको बड़ा नाम आगे लाना ही होता है। मैं यहां नौकरी के लिए भीख नहीं मांग रहा। ये कितना खराब लगा। हमारी टीम कितनी कमजोर नजर आई। उनकी (भारत) अंडर-19 टीम उनकी सीनियर टीम की तरह दिख रही थी। क्यों? क्योंकि पांच साल तक उनका एक ही कोच रहा- राहुल द्रविड़।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल