लाइव टीवी

टीम इंडिया के नए मैच विनर बन रहे हैं श्रेयस अय्यर, कहा विराट से सीखा है ये हुनर

Updated Jan 26, 2020 | 19:05 IST

Shreyas Iyer: न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा विराट कोहली से सीखी है बल्लेबाजी की ये कला।

Loading ...
Virat Iyer

ऑकलैंड: सफेद गेंद के क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने में विराट कोहली का कोई सानी नहीं और भारत के चौथे नंबर के नये बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आगामी दिनों में उनकी इस काबिलियत का लगातार अनुकरण करना चाहते हैं। जहां तक लक्ष्य का पीछा करने की बात है तो पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक अर्धशतक और फिर 33 गेंद में 44 रन बनाने वाले अय्यर भारतीय कप्तान के अलावा भारतीय टीम में व्यावहारिक विकल्प बनते जा रहे हैं।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है। इसके बाद अय्यर ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि आपको एक अंदाजा मिल जाता है कि आपको कितने रनों का पीछा करना है और किस रन गति से उन्हें हासिल करना है। विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिये जाते हैं तो वह जिस तरीके से अपनी पारी की योजना बनाते हैं, वह बिलकुल परफेक्ट उदाहरण हैं। मैंने व्यक्तिगत रूप से उनसे काफी कुछ सीखा है, वह जिस तरह से खेलते हैं और मैच को फिनिश करने की कोशिश करते हैं। उनका यह पहलू सर्वश्रेष्ठ है।'

वह मुंबई के अपने सीनियर साथी रोहित शर्मा से भी काफी कुछ सीख लेते हैं जो किसी भी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं रोहित शर्मा से भी सीख लेता हूं, जब भी उन्हें मौका दिया जाता है, वह इसका अच्छा इस्तेमाल करते हैं। टीम के ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हम जैसे युवाओं के लिये सचमुच काफी अच्छा उदाहरण पेश करते हैं।'

अय्यर ने कहा, 'उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है और मैं जब भी मौका मिलता है, मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि मुझे नाबाद रहना पड़ेगा और इससे मुझे क्रीज पर गेंदबाज से निपटने में मदद मिलती है और जब समय आता है तो मैं उन पर हावी हो जाता हूं। जब आप लक्ष्य का पीछा करते हो तो आप इसी तरह अपनी पारी आगे बढ़ाते हो।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल