लाइव टीवी

'कोहली दबाव में हैं और ध्यान भटकाने के लिए...', भारतीय कप्तान को लेकर सोहेल तनवीर ने दिया बेतुका बयान

Updated Oct 24, 2021 | 16:41 IST

Sohail Tanvir on Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सोहेल तनवीर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बेतुका बयान दिया है। भारत और पाकिस्तान की आज टी20 विश्व कप मुकाबले में भिड़ंत होनी है।

Loading ...
विराट कोहली और सोहेल तनवीर
मुख्य बातें
  • भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप मुकाबला
  • आज दोनों टीमें दुबई में एक-दूसरे से टकराएंगी
  • सोहेल तन

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 विश्व कप 2021 का महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों की भिड़ंत दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगी। इस हाई-वोल्टेज मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को अलग नजरिए से नहीं देखते। उन्होंने हाल ही में कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान टक्कर किसी अन्य मैच की तरह है। वहीं, कोहली की इस बात पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने बेतुका बयान दिया है। उनका कहना है कि कोहली पाकिस्तान के विरुद्ध मैच को लेकर दबाव में हैं और अपना ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बात कह रहे हैं।

'विराट कोहली इसे महसूस कर रहे होंगे'

तनवीर ने जियो टीवी से बातचीत में कहा, 'यह एक बड़ा मैच है। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हमेशा एक हाई-वोल्टेज गेम होता है, जो टूर्नामेंट की हाइप को भी बढ़ाता है। खिलाड़ियों पर निश्चित रूप से दबाव होता है, चाहे वे इसे स्वीकार करें या न करें। एक खिलाड़ी और एक टीम के रूप में दबाव होता ही है। तनवीर ने कहा, 'उम्मीदों का बोझ है और भारत कागज पर एक बेहतर टीम है और इसलिए उन पर अतिरिक्त दबाव होगा। विराट कोहली भी दबाव में हैं और वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान के जरिए खुदा का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, वह फिर भी इसे महसूस कर रहे होंगे।'

आखिर विराट ने क्या बयान दिया था?

कप्तान कोहली ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बारे में कहा कि बाहर क्या बातें हो रही हैं इससे टीम पर प्रभाव नहीं पड़ता। कोहली ने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है। हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हम अपनी भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं और इसके लिए जितना संभव हो सके स्वयं को संतुलित अवस्था में रखना जरूरी है।'

उन्होंने कहा, 'इसके अलावा पेशेवर क्रिकेटर के रूप में आप उस स्थिति के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं जहां हमें बल्लेबाज या गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभानी होती है।' कोहली ने कहा, 'इस तरह के मैचों में बाहर कुछ अनावश्यक चीजें होती हैं। यह तब तक ठीक है जब तक यह हमारे नियंत्रित माहौल से बाहर रहता है। हम केवल इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि क्रिकेटरों के रूप में हमें क्या करने की आवश्यकता है और इसलिए यह हमारे लिए क्रिकेट के अन्य मैचों से अलग नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल