लाइव टीवी

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया, नया सिलेक्शन पैनल कब करेगा टीम इंडिया का चयन

Updated Jan 28, 2020 | 00:29 IST

Sourav Ganguly on New Selection Panel: पांच सदस्यीय सिलेक्शन पैनल में एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह लेने की दौड़ में कई पूर्व दिग्गज शामिल हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIANS
सौरव गांगुली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने की दौड़ में अजीत अगरकर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, राजेश चौहान और वेंकटेश प्रसाद जैसे पूर्व दिग्गज शामिल है। यह दिग्गज पांच सदस्यीय पैनल में निवर्तमान समिति के मौजूदा अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (दक्षिण क्षेत्र) और गगन खोड़ा (मध्य क्षेत्र) की जगह ले सकते हैं। संभावित चयनकर्ता की किस्मत का फैसला होने में अभी समय है लेकिन उससे पहले बीसीसीबाई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह बता दिया है कि नए अध्यक्ष वाली चयन समिति टीम का चयन कब करेगी?

गांगुली ने सोमवार को कहा कि नए अध्यक्ष वाली चयन समिति मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे के लिए टीम का चयन करेगी। गांगुली ने कहा, 'न्यूजीलैंड दौरे के लिए पुरानी चयनसमिति ने खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। नयी समिति की पहली बैठक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला से पहले होगी। चुने हुए उम्मीदवारों का जल्द ही साक्षात्कार किया जाएगा।' 

गांगुली ने यह भी बताया कि मदन लाल और सुलक्षणा नाइक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य हैं, जबकि गौतम गंभीर को बदला जा रहा है क्योंकि वह संसद सदस्य होने के नाते कोई पद नहीं संभाल सकते। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि बीसीसीआई सचिव जय शाह इसका जल्द ही आधिकारिक ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमने गौतम की जगह लेने वाले के नाम पर फैसला कर लिया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। मदन लाल और सुलक्षणा समिति में बरकरार रहेंगे।' 

गांगुली से जब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब कर रहे हार्दिक पांड्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पांड्या अभी तक फिट नहीं हैं और उनका एनसीए में इलाज जारी है। उन्हें फिट होने में समय लगेगा।' वहीं, एनसीए के प्रमुख राहुल द्रविड़ के साथ बैठक के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि इस बारे में विस्तार से बातचीत की गई है । उन्होंने कहा, 'हम एनसीए पर आहार विशेषज्ञ और बायोमैकेनिक्स गेंदबाजी कोच नियुक्त करेंगे।'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल