लाइव टीवी

गांगुली ने कोहली से की बातचीत, बताया- इस साल ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया से क्‍या है उम्‍मीद

virat kohli and sourav ganguly
Updated Jul 14, 2020 | 16:23 IST

Sourav Ganguly to Virat Kohli: सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि उन्‍होंने इस साल ऑस्‍ट्रेलिया दौरे को लेकर विराट कोहली से बात की है और कहा कि वह उस दौरे पर भारतीय टीम के जीतने की उम्‍मीद कर रहे हैं।

Loading ...
virat kohli and sourav gangulyvirat kohli and sourav ganguly
विराट कोहली और सौरव गांगुली
मुख्य बातें
  • सौरव गांगुली ने बताया कि उन्‍होंने कप्‍तान विराट कोहली से ऑस्‍ट्रेलिया दौरे को लेकर बात की
  • भारतीय टीम को अक्‍टूबर में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया जाना है
  • इसके बाद दिसंबर से चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे में कुछ समय बचा है और अभी से इसका उत्‍साह चरम पर पहुंच चुका है। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को अक्‍टूबर में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलना है। दोनों टीमें फिर 3 दिसंबर से चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज व तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी। पिछली बार विराट कोहली की टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया में इतिहास रचते हुए टेस्‍ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। ऑस्‍ट्रेलिया में तब टेस्‍ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बना था भारत।

मगर इस बार चीजें अलग हो सकती हैं क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी हो चुकी है। पिछले कुछ सालों में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी मजबूतियां और कमियां खोजी है और जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन में एक सशक्‍त टीम बनकर उभरी है। मगर बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली इन बातों से जरा भी चिंतित नहीं हैं। पूर्व भारतीय कप्‍तान ने पहले ही कोहली से इस सीरीज के बारे में बात की है और उन्‍हें कहा है कि वह ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की जीत की उम्‍मीद कर रहे हैं।

गांगुली ने विराट को क्‍या संदेश दिया

गांगुली ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं इस सीरीज के बारे में विराट कोहली से बात कर चुका हूं। मैंने कहा कि आप विराट कोहली हैं तो आपका स्‍तर ऊंचा है। जब आप खेलने जाएंगे तो अपनी टीम के साथ जाएंगे। मैं आपको टीवी पर देखूंगा। मैं सिर्फ यह उम्‍मीद नहीं करूंगा कि आप अच्‍छा खेलेंगे। मैं आपके जीतने की उम्‍मीद करूंगा। इसलिए मेरे लिए तो यही है क्‍योंकि आपने मानक स्‍थापित किए हैं। यह किसी और की बात नहीं। तो आपको अपने स्‍तर पर खरा उतरना होगा।'

गांगुली ने आगे कहा कि वह लगातार कोहली से संपर्क में हैं और मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के बीच खिलाड़‍ियों के फिटनेस स्‍तर की जानकारी ले रहे हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैंने कोहली से कहा कि आपको फिट रहना है। आप 6 महीने क्रिकेट नहीं खेलिए, आप ऐसा नहीं चाहेंगे कि तेज गेंदबाज लौटे और चोटिल हो जाएं। उन्‍हें ट्रेनिंग की जरूरत है। मगर ट्रेनिंग और क्रिकेट मैच खेलने में फर्क हैं।'

गांगुली ने कहा, 'आपको ध्‍यान देना होगा कि आपके सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाज दौरे के लिए तैयार रहे और फिट रहे। चाहे शमी हो बुमराह, इशांत हो या पांड्या, वो जब ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचे तो अपनी सर्वश्रेष्‍ठ मैच फिटनेस में रहे।'

जीत का है पूरा भरोसा

सीरीज के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा कि मुश्किल दौरा होगा, लेकिन उन्‍हें भारतीय टीम की क्षमताओं पर पूरा विश्‍वास है कि वह जीत दर्ज करेगी। 48 साल के गांगुली ने कहा, 'यह मुश्किल दौरा होने वाला है। 2018 में जो हुआ था, ऐसा बिलकुल भी नहीं होने वाला। अब मजबूत ऑस्‍ट्रेलिया टीम से सामना होगा। मगर हमारी टीम मजबूत है। हमारे पास अच्‍छे बल्‍लेबाज और गेंदबाज हैं। हमें जीतने की पूरी उम्‍मीद है। हमें बस अच्‍छी बल्‍लेबाजी करने की जरूरत है। आपको पता है कि विदेश में सफल टीम कौन है, जो अच्‍छी बल्‍लेबाजी करे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल