लाइव टीवी

चौथे टेस्ट के लिए द. अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, रिलीज्ड खिलाड़ियों को सुनाया कैंप वापसी का फरमान 

Updated Jan 21, 2020 | 01:01 IST

South african squad for Fourth test: पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पारी के अंतर से हार का सामना करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने चौथे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
SA cricket team

जोहान्सबर्ग: इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 53 रन के अंतर से करारी हार का सामना करने के बाद चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया। बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए टीम से रिलीज किए पांच में से चार खिलाड़ियों को कैंप में वापस बुला लिया है। वापस बुलाए गए खिलाड़ियों में टेम्बा बवुमा, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, कीगन पीटरसन, एंडिले फेहलुकवायो के नाम शामिल हैं। रूडी सेकेंड वॉरियर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे।

ये सभी खिलाड़ी टीम से 21 जनवरी को जुड़ेंगे। ऐसे में ये सभी घरेलू क्रिकेट के अगले दौर के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। फिलहाल ये चारों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट की घरेलू फ्रेचाइजी बेस्ड चार दिवसीय सीरीज का हिस्सा हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम से जुड़े खिलाड़ियों को घरेलू फ्रेंचाईजी बेस्ड चार दिवसीय क्रिकेट खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया था। 

चौथे टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है

फॉफ डुप्लेसी(कप्तान), क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, केशव महाराज, रॉसी वेन दुसेन, पीटर मलान, जुबेर हमजा, एनरिक नॉर्टजे, डेन पीटरसन, वर्नोन फिलेंडर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तेम्बा बवुमा, एंडिले फेहलुकवायो,  बेउरेन हेन्ड्रिक्स, कीगन पीटरसन।  


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल