लाइव टीवी

SA vs IND: टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

Updated Jan 02, 2022 | 20:19 IST

South Africa Odi Squad against India: दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मार्को जानसेन को पहली बार टीम में मौका मिला है।

Loading ...
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे स्‍क्‍वाड की घोषणा की
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया
  • दक्षिण अफ्रीका ने मार्को जानसेन को पहली बार टीम में मौका दिया
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी

जोहानसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने रविवार को भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्‍यीय टीम की घोषाा कर दी है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन को वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे हिप इंजुरी से अब तक फिट नहीं हुए हैं और उनका रिहैब जारी है। नीदरलैंड्स वनडे दौरे के बाद वेन पार्नेल और जुबैर हमजा ने अपनी जगह बरकरार रखी है। वहीं ड्वेन प्रीटोरियस और ऑलरांउडर एंडिल फेहलुकवायो की टीम में वापसी हुई है।

सीएसके के सेलेक्‍टर ऑफ कनवेनर विक्‍टर पिटसांग ने कहा, 'हमारे कई खिलाड़‍ियों के लिए भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। उनकी युवा जिंदगियों की यह सबसे बड़ी सीरीज होने वाली है। हमारा ध्‍यान लगा है कि युवा टीम क्‍या नतीजे प्रदान करेगी और इस सीरीज के लिए हम कप्‍तान टेंबा बावुमा व कोच मार्क बाउचर को शुभकामनाएं देना चाहते हैं।' बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका वनडे स्‍क्‍वाड

टेंबा बावुमा (कप्‍तान), केशव महाराज (उप-कप्‍तान), क्विंटन डी कॉक, जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जानेमन मलान, सिसांडा मगाला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन  प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्‍सी, रासी वान डर डुसैन और काइल वेरेनी।

भारत का वनडे स्‍क्‍वाड

केएल राहुल (कप्‍तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्‍तान), भुवनेश्‍वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्‍णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज।

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज कार्यक्रम इस प्रकार है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल