लाइव टीवी

कोविड-19 टेस्‍ट में निगेटिव निकली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, इस दिन होगा पहला वनडे

Updated Dec 05, 2020 | 18:52 IST

South Africa Cricket team: दक्षिण अफ्रीका टीम का एक खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण पहला वनडे शुक्रवार से रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Loading ...
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड के बीच रविवार को पहला वनडे खेला जाएगा
  • दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम कोविड-19 टेस्‍ट में निगेटिव पाई गई है
  • प्रोटियाज टीम का एक सदस्‍य कोविड-19 पॉजिटिव निकला था, जिसके चलते पहला वनडे स्‍थगित किया गया था

केपटाउन: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच स्थगित होने के बाद किए उनकी पूरी टीम के कोविड-19 का टेस्ट का परिणाम निगेटिव आया है। दक्षिण अफ्रीका टीम का एक खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण पहला वनडे शुक्रवार से रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब जबकि पूरी टीम का टेस्ट निगेटिव आया है तो पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा।

सीएसए ने शनिवार को एक बयान में कहा, 'क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) इस बात को बताकर काफी खुश है कि उसकी पूरी टीम का टेस्ट निगेटिव आया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को सुबह तय कार्यक्रम के मुताबिक यूरोल्कस बोलैंड पार्क पर शुरू होगा।' सीएसए ने कहा कि था कि वह पहले वनडे मैच से पहले एक बार फिर अपनी टीम के खिलाड़ियों और होटल स्टाफ का टेस्ट करेगी।

अब दूसरा टेस्ट मंगलवार को होगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम के डॉक्टर शोएब मांजरा ने कहा था, 'हमने इंग्लैंड टीम से बात की और हमने प्लान किया है कि हम अपने खिलाड़ियों और होटल स्टाफ का दोबारा टेस्ट करेंगे। हम परिणाम का इंतजार करेंगे और फिर आगे के बारे में फैसला लेंगे। फिर मंगलवार को एक बार फिर दोबारा टेस्ट करेंगे।'

सीरीज का आखिरी वनडे मैच में बुधवार को खेला जाएगा। पहला वनडे शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया था। अब यह मैच रविवार को होगा। दूसरा मैच सोमवार और तीसरा मैच बुधवार को होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल