केपटाउन: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 189 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के पहले मैच में उसने 107 रन से अंतर से जीत दर्ज की थी। ऐसे में सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का नतीजा अंतिम दो मैचों पर निर्भर हो गया है। अगला मैच जो भी टीम जीतेगी वो कम से कम सीरीज नहीं गंवाएगी।
साल 2019 का समापन बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के साथ करने वाली दक्षिण अफ्रीका की नए साल में शुरुआत खराब रही। चौथी पारी में जीत के लिए 438 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम महज 248 रन बनाकर ढेर हो गई और मैच गंवा दिया। इसी के साथ ही उसका पिछले 26 साल से केपटाउन में नए साल के पहले मैच में चला आ रहा जीत का सिलसिला थम गया।
दक्षिण अफ्रीका को 1993 के बाद पहली बार नए साल में केपटाउन के न्यूलैड्स मैदान पर खेले गए साल के पहले टेस्ट मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। यह मैदान प्रोटियाज के लिए बेहद लकी रहा है ऐसा में इंग्लैंड की टीम ने उनके सबसे मजबूत किले में सेंध लगाने में सफल हो गई है।
मैच से ठीक पहले इंग्लैंड के दो दिग्गज खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स चोट की वजह से एकादश से बाहर हो गए थे। इन दोनों ने सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में इन दोनों के बगैर मेहमान टीम की जीत ने सीरीज में जान लौटा दी है। सीरीज के बाकी के दो टेस्ट मैच में दोनों के बीच जीत के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।