लाइव टीवी

इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद द.अफ्रीका के कोच और कप्तान, दोनों ने स्वीकार की ये कमी

Updated Sep 13, 2022 | 23:25 IST

England vs South Africa, Dean Elgar statement: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर और कोच मार्क बाउचर ने एक बड़ी कमी को स्वीकार किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
डीन एल्गर
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज
  • इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज अपने नाम की
  • हार के बाद मेहमान कप्तान और कोच ने स्वीकार की ये कमी

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर और निवर्तमान मुख्य कोच मार्क बाउचर दोनों ने स्वीकार किया कि अनुभव की कमी के कारण उनकी टीम को इंग्लैंड से तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-2 से गंवानी पड़ी।

इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम की। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट पारी और 12 रन से जीता था लेकिन इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में पारी और 85 रन से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की थी।

तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज नहीं चल पाए और उसकी टीम 118 और 169 रन ही बना पाई। एल्गर ने कहा,‘‘ मुझे लगता है अनुभव की कमी और दुनिया के इस क्षेत्र में कम टेस्ट मैच खेलने के कारण हमें हार मिली।’’

उन्होंने कहा,‘‘ब्रिटेन की परिस्थितियों में खेलने की कम जानकारी हार का कारण बनी, जहां गेंद स्विंग करती है। मैं जिन परिस्थितियों में खेला हूं उनमें यह सबसे मुश्किल थी जबकि मेरे पास काफी अनुभव है। ऐसे में एक या दो टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी की स्थिति का पता लगाया जा सकता है। परिस्थितियां बेहद कड़ी थी।’’

कोच बाउचर ने स्वीकार किया किया श्रृंखला बल्लेबाजों के लिए अच्छी नहीं रही। उन्होंने कहा,‘‘ हमें पता था कि यदि परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही तो हम दबाव में आ जाएंगे। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में इस तरह की परिस्थितियां नहीं होती है। वहां गेंद इतनी अधिक स्विंग नहीं करती।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल