लाइव टीवी

''जिंदगी कितनी अनिश्चित है'', सिंगर केके के निधन पर गम में डूबा खेल जगत, कुछ यूं दी श्रद्धांजलि

Updated Jun 01, 2022 | 10:08 IST

Sports Fraternity on KK Death: सिंगर केके ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन पर खेल जगत में शोक की लहर है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
केके
मुख्य बातें
  • जाने-माने सिंगर केके नहीं रहे
  • उनका मंगलवार रात निधन हो गया
  • मौत से पहले काॅन्सर्ट कर रहे थे केके

मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके का मंगलवार रात अचानक निधन हो गया। उन्होंने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह अपनी मौत से पहले कोलकाता के एक कॉलेज में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। कॉन्सर्ट के बाद केके की तबीयत बिगड़ी और हार्ट आने से उनकी मौत हो गई। केके ने अपने सफल करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली गुजराती समेत कई भाषाओं में गाने गाए। उनके अचानक चले जाने से लोग हैरान और दुखी हैं। केके के निधन पर खेल जगत भी गम में डूब गया है।

खेल जगत ने कुछ यूं दी श्रद्धांजलि

केके के निधन पर खिलाड़ी अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'केके के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनकी कोलकाता में कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ गई। एक और रिमाइंडर कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है। केके परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं। ओम शांति।' पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'शानदार गायक केके के असामयिक निधन से दुखी हूं। वह अपने संगीत के माध्यम से जिंदा रहेंगे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति।'

पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, 'केके के निधन से गहरा दुख हुआ। उसके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं।' वहीं, पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा, 'जीवन कितना अनिश्चित और नाजुक है! केके के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। ओम शांति।' पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, 'बेहद प्रतिभाशाली और बहुमुखी प्रतिभा के धनी गायक केके के निधन से स्तब्ध हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'

गौरतलब है कि केके का जन्म दिल्ली में हिंदू मलयाली परिवार में 23 अगस्त 1968 में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। कई हिट सॉन्ग गाने वाले केके ने कभी म्यूजिक की औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली थी। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल