लाइव टीवी

खेल जगत की तमाम हस्तियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग छेड़ी, किए ट्वीट

Updated Mar 24, 2020 | 22:24 IST

क्रिकेट से लेकर तमाम अन्य खेलों के दिग्गजों ने ट्वीट करके कोरोना वायरस के खिलाफ जंग छेड़ दी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Sourav Ganguly and Narendra Modi
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस के खिलाफ जंग छिड़ी
  • खेल जगत ने भी फैंस को किया प्रोत्साहित
  • सौरव गांगुली सहित कई दिग्गजों ने किए ट्वीट

मंगलवार को एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आए और बड़े ऐलान कर दिए। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अब 21 दिनों तक पूरा देश लॉकडाउन रहेगा और कोई भी घर से नहीं निकलेगा। इस देश बंदी को हर देशवासी की कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षा के लिए रखा गया है। पीएम ने देश के लिए बड़ा कदम उठाया और दूसरी तरफ ट्विटर पर तमाम बड़ी हस्तियां भी कोरोना से इस जंग के लिए ट्वीट करने लगे। खेल जगत की हस्तियां भी इसमें शामिल रहीं।

कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में 16 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। चीन से शुरू हुई ये महामारी अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुकी है। भारत में भी संक्रमित लोगों की संख्या 500 पार हो गई है जबकि 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल