लाइव टीवी

श्रीलंका क्रिकेट टीम पर कोरोना का वार, कोच मिकी आर्थर और ये दिग्गज खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव

Micky Arthur
Updated Feb 03, 2021 | 20:36 IST

Sri Lanka cricket team under covid attack: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कोच और टीम के दिग्गज खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

Loading ...
Micky ArthurMicky Arthur
तस्वीर साभार:&nbspAP
मिकी आर्थर

कोलंबोः श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर और बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को इस महीने के अंत में होने वाले टीम के वेस्टइंडीज दौरे से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि इस घटना के बाद वह दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना खोज रहा है जिसके लिये मैचों की शुरूआत 20 फरवरी से होनी थी।

कोचिंग स्टाफ, नेट गेंदबाजों और अन्य स्टॉफ सहित 36 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की टीम का मंगलवार को पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसके बाद दो मामले पॉजिटिव आये। बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम के वेस्टइंडीज के आगामी दौरे में हिस्सा लेने की तैयारियों में जुटे संभावित खिलाड़ियों और स्टॉफ की टीम का पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें मुख्य कोच मिकी आर्थर और खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं।’’

आर्थर और थिरिमाने दोनों को कोविड-19 पर सरकार के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। थिरिमाने ने ट्वीट कर पुष्टि की कि वह पॉजिटिव आये हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी लक्षण नहीं हैं।

श्रीलंका को इस दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। बोर्ड ने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट वेस्टइंडीज के दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना ढूंढ रहा है जिसे 20 फरवरी 2021 से शुरू होना था।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल