लाइव टीवी

'वह हर बार रन लुटा रहा है', भुवनेश्वर की डेथ ओवर बॉलिंग पर भड़के गावस्कर, अब इस गेंदबाज से लगाई उम्मीद

Updated Sep 21, 2022 | 13:12 IST

Sunil Gavaskar on Bhuvneshwar Kumar: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवर बॉलिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
भुवनेश्वर कुमार
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2022
  • भारत ने गंवाया पहला टी20 मैच
  • गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे बेअसर

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ मैचों से अपनी डेथ ओवर गेंदबाजी को लेकर सवालों के घेरे में हैं। उन्होंने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 19वें ओवर में निराशाजनक गेंदबाजी की। वहीं, भुवी का मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 19वां ओवर फिर महंगा साबित हुआ, जिसमें उन्होंने 16 रन खर्च कर दिए। मैच में भुवनेश्वर के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 52 रन दिए मगर कोई विकेट नहीं लिया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला भारत से 209 रन का लक्ष्य मिलने के बावजूद अपने नाम कर लिया।

भुवनेश्वर की गेंदबाजी चिंता का विषय

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय टीम के  पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भुवनेश्वर की डेथ ओवर बॉलिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले तेज गेंदबाज के खराब प्रदर्शन को भारत के लिए चिंता का विषय बताया है। गावस्कर ने 'स्पोर्ट्स टुडे' से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक ओस थी। हमने क्षेत्ररक्षकों या गेंदबाजों को अपनी उंगलियों को सुखाने के लिए तौलिये का उपयोग करते नहीं देखा। यह कोई बहाना नहीं है। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। उदाहरण के लिए, वहां 19वां ओवर, वह वास्तविक चिंता का विषय है।'

'भुवनेश्वर हर बार रन लुटा रहा है'

उन्होंने कहा, 'भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को जब भी गेंद सौंपी जा रही है तो वह हर बार रन लुटा रहा है। उसने पाकिस्तान, श्रीलंका और अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में 18 गेंद में (19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए) 49 रन दिए हैं।' गावस्कर ने कहा, 'यह लगभग तीन रन प्रति गेंद हैं। उसके जैसे अनुभव और क्षमता के गेंदबाज के साथ आप उम्मीद करते हैं कि वह उन 18 गेंद में 35 से 36 रन देगा। यह वास्तव में चिंता का विषय है।'

अब इस गेंदबाज से लगाई उम्मीद

गावस्कर ने भुवनेश्वर द्वारा डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी करने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से उम्मीद लगाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि  बुमराह की वापसी से गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिलेगी। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टी20 में नहीं खेले थे लेकिन वह दूसरे टी20 में मैदान पर उतर सकते हैं। गावस्कर ने कहा, 'हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि यह उन क्षेत्रों में से एक रहा है जहां भारत को नुकसान उठाना पड़ा है। वे अच्छे स्कोर का बचाव करने में भी सक्षम नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि जब बुमराह आए तो यह पूरी तरह से अलग स्थिति हो क्योंकि वह शीर्ष क्रम के विकेट चटकाता है। भारत को आज (मंगलवार) वह नहीं मिले क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने तेजतर्रार शुरुआत की।'
 

यह भी पढ़ें: एक साल में भारत को लगा ये 'डबल झटका', पहले टी20 में शर्मनाक हार से बना अनचाहा रिकॉर्ड

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल