- सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जमाया
- सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए
- सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली
माउंट मॉनगनुई: सूर्यकुमार यादव इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने इसे बखूबी साबित किया। सूर्या ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जमाया, जो कि छोटे प्रारूप में उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने माउंट मॉनगनुई में मैदान के चारों कोनों में शॉट लगाए और भारत को 20 ओवर में 191/6 के स्कोर पर पहुंचाया। मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
सूर्यकुमार यादव जब क्रीज पर आए, तब भारत का स्कोर 36/1 था। यहां से सूर्यकुमार यादव ने दिखाया कि अकेले बल्लेबाज किस तरह मैच को चलाता है और दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल रहा था, तब भी वह अपने अलग जोन में थे। सामने से विकेट गिर रहे थे, लेकिन सूर्या की आक्रमकता को कोई कीवी गेंदबाज कम नहीं कर पा रहा था। सूर्यकुमार यादव ने केवल 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अगली 17 गेंदों में उन्होंने अगले 50 रन का रास्ता तय कर लिया। सूर्या ने केवल 49 गेंदों में 10 चौके और छह छक्के की मदद से सैकड़ा पूरा किया।
सूर्यकुमार यादव दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जो ओपनर नहीं है, लेकिन एक साल में 1000 या ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। भारत के मिस्टर 360 डिग्री इस मामले में अव्वल हैं और उनके आस-पास विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी नहीं हैं। सूर्या के नाम मौजूदा साल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज है।
वहीं भारतीय बल्लेबाजों में एक साल में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने के मामले में सूर्यकुमार यादव ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाया था और आज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सैकड़ा जड़ा। वहीं रोहित शर्मा ने चार साल पहले यह कमाल किया था। 2018 में रोहित शर्मा ने साल में दो शतक जमाए थे।
इस मैच को सूर्यकुमार यादव के अलावा टिम साउथी ने भी यादगार बना दिया। साउथी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ले ली। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका है जब एक ही मैच में बल्लेबाज ने शतक और गेंदबाज ने हैट्रिक ली हो।