लाइव टीवी

एक साल पहले टीम में अता-पता नहीं था, अब टी20 विश्व कप में भारत के लिए खेलेगा ये धुरंधर

Updated Sep 08, 2021 | 23:00 IST

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2021: भारत की टी20 विश्व कप 2021 टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय स्क्वाड में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी जगह बनाने में कामयाब हो गए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
सूर्यकुमार यादव
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम
  • सूर्यकुमार को विश्व कप टीम में मिली जगह
  • उन्होंने इसी साल इंटरनेशनल डेब्यू किया है

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है। एक साल पहले तक सूर्यकुमार का भारतीय टीम में अता-पता भी नहीं था, लेकिन धुरंधर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया है। सूर्यकुमार ने श्रीलंका के विरुद्ध वनडे-टी20 सीरीज में धमाल मचाया। उन्हें वनडे में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने अभी तक तीन वनडे में 62.00 की औसत से 124 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 46.33 की औसत से 139 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह मिली थी।

सूर्यकुमार यादव का आईपीएल करियर

सूर्यकुमार ने साल 2012 में आईपीएल करियर का आगाज किया था। उन्होंने अभी तक  108 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.68 की औसत से 2197 रन जुटाए हैं। वह अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 79 है। मुंबई इंडिया की ओर से सूर्यकुमार साल 2018 से लगातार छाए हुए हैं, जिसमें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 512 बनाए। उन्होंने आपीएल 2019 में 424 और 2020 में 480 रन जोड़े। वहीं, वह आईपीएल 2021 के पहले चरण में 173 रन बना चुके हैं। अब सूर्यकुमार यूएई में होने वाले दूसरे चरण की तैयारी में जुटे हैं, जिसके बाद विश्व कप का आयोजन होना है।

सूर्यकुमार का घरेलू क्रिकेट में धमाल

वहीं, सूर्यकुमार यादव के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 77 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले, जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक के दम पर 44.01 की औसत से 5326 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 200 है। उन्‍होंने 101 लिस्‍ट ए मैचों में 3 शतक और 18 अर्धशतकों के जरिए 2003 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38.19 का रहा है। वहीं, सूर्यकुमार ने 181 घरेलू टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 31.53 की औसत और 22 अर्धशतकों की मदद से 3879 रन बनाए। उनका इसमें सर्वोच्च स्कोर नाबाद 94 है।    

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल