लाइव टीवी

तो इसलिए सूर्यकुमार ने इतनी आसानी से पहली ही गेंद पर जड़ दिया छक्का, अब खुद बताया 'सीक्रेट'

Updated Mar 19, 2021 | 21:22 IST

Suryakumar Yadav reveals strategy against Jofra Archer: सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी की शुरुआत जोफ्रा आर्चर के खिलाफ छक्का जड़कर की। अब उन्होंने इसके पीछे का सीक्रेट बताया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सूर्यकुमार यादव (video grab- BCCI)
मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव ने बताया जोफ्रा आर्चर के खिलाफ आक्रामक होने का राज
  • पहले से कुछ खास तैयारी करके आए थे सूर्यकुमार यादव
  • आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़कर किया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज

अहमदाबाद: सूर्यकुमार यादव ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में ही शानदार पारी खेली जिसका अंत विवादास्पद रहा लेकिन यह बल्लेबाज इससे निराश नहीं है और उन्होंने कहा कि कुछ चीजें खिलाड़ियों के नियंत्रण में नहीं होती हैं। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी की शुरुआत ही एक शानदार छक्का जड़कर की और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने जिस गेंदबाज को निशाना बनाया, वो थे इंग्लैंड के सबसे धाकड़ पेसर जोफ्रा आर्चर। मैच के बाद सूर्युकमार ने बताया कि वो जोफ्रा आर्चर के लिए पहले से तैयारी करके आए थे।

सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली जिससे भारत ने गुरुवार की रात को इंग्लैंड को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की। जब वह इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी हो चुके थे तब मुंबई के इस बल्लेबाज को विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया गया। डेविड मलान ने सैम करेन की गेंद पर सूर्यकुमार का सीमा रेखा पर कैच लिया जिसमें रीप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद ने जमीन को स्पर्श किया है लेकिन कई कोण से रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बने रहने दिया।

कुछ चीजें मेरे नियंत्रण से बाहर

सूर्यकुमार ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक मेरे आउट होने की बात है तो मैं वास्तव में निराश नहीं हूं क्योंकि कुछ चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं हैं। जो चीजें मेरे नियंत्रण में हैं मैं उन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करता हूं। इससे बाहर की चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं होती हैं।’’

आर्चर के खिलाफ थी खास तैयारी

इस भारतीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस पहली गेंद का सामना किया उस पर छक्का लगाया और यह गेंद किसी और की नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की थी। सूर्यकुमार ने मैच के बाद बताया कि आर्चर के खिलाफ वो इतना सहज कैसे थे। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी उससे मैं वास्तव में खुश हूं। जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो मेरी रणनीति स्पष्ट थी। मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के पिछले दो तीन सत्रों में आर्चर को देखा था। मैंने उनके सभी मैच देखे थे और जानता था कि नये बल्लेबाज के लिये उनकी रणनीति क्या होती है। मैंने उसी हिसाब से अपनी रणनीति बनायी थी।’’

जब मुझे पता चला कि तीसरे नंबर पर बैटिंग करनी है तो..

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिये तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना मेरे लिये बहुत बड़ा मौका था। जब मुझे पता चला कि मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो मैं बहुत खुश था। मैं जानता था कि मैंने पूर्व में क्या किया है और मुझे उसी के अनुसार चलना है। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘मैं इस तरह की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ था। मैं कुछ भी अलग हटकर नहीं करना चाहता था।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल