लाइव टीवी

T20 World Cup में चौके-छक्‍के की बरसात करके ये बल्‍लेबाज बने शतकवीर, केवल 1 भारतीय बल्‍लेबाज शामिल

Updated Sep 12, 2021 | 07:40 IST

Batsmen who scored century in T20 World Cup: टी20 विश्‍व कप के 6 एडिशन पूरे हो चुके हैं। टी20 विश्‍व कप इतिहास में अब तक 8 शतक लगे हैं। भारत का केवल एक खिलाड़ी इसमें शामिल।

Loading ...
टी20 विश्‍व कप इतिहास में शतक जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज
मुख्य बातें
  • टी20 विश्‍व कप इतिहास में शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज
  • टी20 विश्‍व कप के तीन एडिशन में दो-दो शतक लगे
  • क्रिस गेल टी20 विश्‍व कप इतिहास में दो शतक जमाने वाले इकलौते बल्‍लेबाज

नई दिल्‍ली: टी20 विश्‍व कप 2021 का आगाज 17 अक्‍टूबर को होगा। इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस में काफी उत्‍सुकता है। कोरोना वायरस महामारी के बीच सीमित ओवर क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट यूएई और ओमान में आयोजित होने जा रहा है। टी20 विश्‍व कप में अब तक 6 संस्‍करण पूरे हो चुके हैं और इस दौरान कई बल्‍लेबाजों ने अपने बल्‍ले से जलवा बिखेरा है। इन बल्‍लेबाजों ने चौके-छक्‍के की बरसात करते हुए शतक जमाए हैं। टी20 क्रिकेट में शतक जमाना आसान नहीं, लेकिन इन खिलाड़‍ियों ने दिखाया कि अगर खिलाड़ी में दम है तो फिर फटाफट क्रिकेट में शतक जमाना मुश्किल नहीं।

बता दें कि टी20 विश्‍व कप के इतिहास में अब तक केवल 8 शतक लगे हैं। इनमें से वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल (जो खुद को यूनिवर्स बॉस मानते हैं) ने सबसे ज्‍यादा दो शतक जमाए हैं। आज हम आपको ऐसे ही दिग्‍गज बल्‍लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍होंने टी20 विश्‍व कप में शतक जमाकर स्‍पेशल क्‍लब में अपनी जगह पक्‍की की। जानिए कि कब और किस बल्‍लेबाज ने शतक जमाए और उसमें मैच का नतीजा क्‍या रहा। 

ये हैं टी20 विश्‍व कप के शतकवीर

क्रिस गेल - वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल ने टी20 विश्‍व कप के उद्घाटन संस्‍करण में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में केवल 57 गेंदों में 117 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके और 10 छक्‍के जड़े थे। यह मुकाबला 11 सितंबर 2007 को खेला गया था। गेल के शतक की बदौलत वेस्‍टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने हर्शेल गिब्‍स (90*) और जस्टिन कैंप (46*) की आतिशि पारियों की बदौलत 14 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया था। गेल का शतक वेस्‍टइंडीज के काम नहीं आया, लेकिन यह विशेष जरूर बना क्‍योंकि टी20 विश्‍व कप इतिहास का पहला शतक था।

सुरेश रैना - पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज ने 2 मई 2010 को ग्रोस आइलेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्‍के की मदद से 101 रन बनाए थे। रैना के शतक की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। जवाब में प्रोटियाज टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बना सकी। भारत ने यह मुकाबला 14 रन से जीता था।

महेला जयवर्धने - पूर्व श्रीलंकाई बल्‍लेबाज ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ 3 मई 2010 को प्रोविडेंस में शतक जमाया था। महेला जयवर्धने ने 64 गेंदों में 10 चौके और चार छक्‍के की मदद से 100 रन बनाए थे। श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। जवाब में बारिश के कारण जिंबाब्‍वे को 5 ओवर में 44 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला था, जिसका पीछा करते हुए वो एक विकेट खोकर 29 रन बना पाई थी। श्रीलंका ने डकवर्थ-लुईस पद्यति के आधार पर 14 रन से मैच जीता था।

ब्रेंडन मैकुलम - न्‍यूजीलैंड के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने 21 सितंबर 2012 को पल्‍लेकल में बांग्‍लादेश के खिलाफ तूफानी शतक जमाया था। उन्‍होंने 58 गेंदों में 11 चौके और सात छक्‍के की मदद से 123 रन बनाए थे। मैकुलम के शतक की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बना सकी थी। न्‍यूजीलैंड ने 59 रन के बड़े अंतर से मैच जीता था।

एलेक्‍स हेल्‍स - इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज ने 27 मार्च 2014 को चट्टोग्राम में श्रीलंका के खिलाफ सैकड़ा जमाया था। हेल्‍स ने 64 गेंदों में 11 चौके और छह छक्‍के की मदद से नाबाद 116 रन बनाए थे। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करके 189/4 का स्‍कोर बनाया था। जवाब में इंग्‍लैंड ने हेल्‍स के शतक की बदौलत चार गेंद पहले ही 6 विकेट से मैच जीत लिया।

अहमद शहजाद - पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज ने 30 मार्च 2014 को ढाका में बांग्‍लादेश के खिलाफ 62 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए थे। शहजाद के शतक की बदौलत पाकिस्‍तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 रन बना पाई। पाकिस्‍तान ने 50 रन से मैच जीता।

तमीम इकबाल - बांग्‍लादेश के ओपनर तमीम इकबाल ने 13 मार्च 2016 को ओमान के खिलाफ धर्मशाला में 63 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 103 रन बनाए थे। इकबाल के शतक की मदद से बांग्‍लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 180/2 का स्‍कोर बनाया। बारिश के कारण ओमान को 12 ओवर में 120 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला, जिसका पीछा करते हुए उसने 9 विकेट पर 65 रन बनाए। बांग्‍लादेश ने डकवर्थ-लुईस पद्यति से 54 रन से मैच जीता था।

क्रिस गेल - यूनिवर्स बॉस इकलौते बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने टूर्नामेंट के इतिहास में दो बार शतक जमाए हैं। 16 मार्च 2016 को इंग्‍लैंड के खिलाफ मुंबई में गेल ने केवल 48 गेंदों में पांच चौके और 11 छक्‍के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए थे। इंग्‍लैंड ने इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करके 6 विकेट पर 182 रन बनाए थे। जवाब में वेस्‍टइंडीज ने गेल की आतिशि पारी की बदौलत 11 गेंदें पहले ही 6 विकेट से मैच जीत लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल