लाइव टीवी

टी20 विश्व कप 2021: भारत-पाकिस्तान मैच ने बनाया व्यूअरशिप का धाकड़ रिकॉर्ड, इतने करोड़ लोगों ने देखा मुकाबला

Updated Nov 09, 2021 | 15:53 IST

India vs Pakistan T20 World Cup Match viewership: टी20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच ने व्यूअरशिप का धाकड़ रिकॉर्ड बना दिया है। दोनों टीमें 24 अक्टूबर को दुबई में टकराई थीं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम।
मुख्य बातें
  • भारत-पाकिस्तान की टी20 विश्व कप 2021 में भिड़ंत हुई थी
  • इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी
  • विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली जीत थी

मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा टी20 विश्व कप में खेले गए बहुप्रतीक्षित मुकाबले को रिकॉर्ड 16 करोड़ 70 लाख दर्शकों ने देखा, जिससे यह अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बना। प्रतियोगिता के आधिकारिक प्रसारणकर्ता ने यह दावा किया है। स्टार इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार पिछले हफ्ते तक यानी क्वालीफायर और सुपर-12 चरण के शुरुआती 12 मैचों में टी20 विश्व कप की कुल पहुंच 23 करोड़ 80 लाख दर्शकों तक थी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया 2016 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल इससे पहले सबसे अधिक देखा जाने वाला टी20 मुकाबला था, जिसे 13 करोड़ 60 लाख दर्शकों ने देखा था।विज्ञप्ति के अनुसार, '16 करोड़ 70 लाख दर्शकों के साथ 24 अक्टूबर को हुआ बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला अब सबसे अधिक देखा जाने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है। इसने भारत-वेस्टइंडीज के बीच 2016 आईसीसी विश्व टी20 सेमीफाइनल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। भारत और पाकिस्तान की चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में दो साल बाद आमने सामने थी।'

भारत और पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ की थी, जिसमें बाबर आजम की टीम ने विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था। भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि भारत ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल