- भारत और इंग्लैंड के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड में खेला जाएगा
- भारत-इंग्लैंड मैच विजेता की फाइनल में भिड़ंत पाकिस्तान से होगी
- आज जानिए दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकती हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच आज एडिलेड ओवल मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। भारत और इंग्लैंड में से जो आज विजेता बनेगा, उसका 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल में सामना पाकिस्तान से होगा। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की।
India vs England T20 World Cup Semi-Final Live Score Streaming: Watch here
भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही थी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने सुपर-12 राउंड में पांच में से चार मैच जीते। टीम इंडिया अपने विजयी क्रम को बरकरार रखते हुए फाइनल में एंट्री करना चाहेगी। वहीं जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम अपने ग्रुप में पांच में से तीन मैच व एक ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर थी। इंग्लैंड के कप्तान पहले ही कह चुके हैं कि वो भारत-पाकिस्तान में खिताबी भिड़ंत होते हुए नहीं देखना चाहते हैं और इसलिए अंग्रेज जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आएगी।
भारतीय टीम ने 2013 से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है और इस साल वो इस सूखे को समाप्त करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। भारतीय टीम का प्लस प्वाइंट है कि विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह फॉर्म में हैं। कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म चिंता का विषय है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वो कमाल बिखेरना चाहेंगे। केएल राहुल ने दो लगातार अर्धशतक जमाकर अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। गेंदबाजों में भारत को भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल से ज्यादा सटीकता की उम्मीद रहेगी। भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक की वापसी होगी या ऋषभ पंत को बरकरार रखा जाएगा, यही बदलाव देखने को मिल सकता है। बाकी नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में उतरी टीम का खेलना लगभग तय है।
इंग्लैंड की बात करें तो वह अपने प्रमुख बल्लेबाज डेविड मलान की चोट से चिंतित है, जिनका इस मुकाबले में खेलना मुश्किल है। वहीं तेज गेंदबाज मार्क वुड का भी चोटिल होने के कारण बाहर होना लगभग तय नजर आ रहा है, जिसकी जगह क्रिस जॉर्डन ले सकते हैं। इंग्लैंड अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। वहीं बेन स्टोक्स का फॉर्म भी चिंता का विषय बना हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को रोकने के लिए क्या रणनीति अपनाएगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11 - जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद।