लाइव टीवी

13 अक्‍टूबर को टी20 विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया की नई नर्सी होगी लांच

Updated Oct 08, 2021 | 18:35 IST

India Cricket team, T20 World Cup: भारतीय टीम जब 18 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्‍यास मैच खेलने उतरेगी तो नई जर्सी पहनेगी।

Loading ...
रोहित शर्मा और विराट कोहली
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम टी20 विश्‍व कप में नई जर्सी पहनेगी
  • टी20 विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी 13 अक्‍टूबर को लांच होगी
  • भारतीय टीम अपना पहला अभ्‍यास मैच 18 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलेगी

नई दिल्‍ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि भारतीय टीम 17 अक्‍टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्‍व कप से पहले नई जर्सी पहनेगी। नई जर्सी 13 अक्‍टूबर को लांच होगी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'पल, जिसका हम सभी को इंतजार था। 13 अक्‍टूबर को हमारे साथ बड़े खुलासे के लिए एमपीएल स्‍पोर्ट पर जुड़‍िए। क्‍या आप उत्‍साहित हैं?'

इस जर्सी को एमपीएल स्‍पोर्ट्स ब्रांड लांच कर रहा है, जो दिसंबर 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक किट स्‍पॉन्‍सर भी है। नई जर्सी नेवी-ब्‍ल्‍यू रेटरो जर्सी की जगह नीली, हरी, सफेद और लाल स्ट्रिप्‍स बदलेगी। यह 1992 विश्‍व कप किट से प्रेरित है, जो भारतीय टीम पिछले साल नवंबर में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहनती हुई दिखी है।

एमपीएल स्‍पोर्ट्स प्रमुख शोभित गुप्‍ता ने अपने बयान में कहा, 'एमपीएम स्‍पोर्ट्स पर, फैंस हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है और हम एक ऐसी जर्सी पेश करना चाहते थे जो उनके प्रतिबिंबित हो। उनका चीयर करना, ऊर्जा और भाव ने इस जर्सी को बनाया। इस समय जब ज्‍यादातर फैंस स्‍टेडियम में टीम की हौसलाअफजाई करने के लिए स्‍टेडियम में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं है क्‍योंकि टूर्नामेंट विदेश में हो रहा है, उनका आशीर्वाद इस जर्सी के रूप में खिलाड़‍ियों के साथ रहेगा।'

फैंस भी खरीद सकते हैं नई जर्सी

बयान में आगे कहा गया, 'भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जहां फैंस बहुत सीमित रकम में आधिकारिक टीम जर्सी अपने नाम कर सकते हैं। नई जर्सी के अलावा, हम प्रशंसकों के लिए टीम के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए नए मर्चेंडाइज की एक विविध रेंज भी लांच करेंगे।'

भारतीय टीम 18 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्‍यास मैच खेलेगी, जिसमें वह नई जर्सी पहली बार पहनकर मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम 24 अक्‍टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा। फैंस भी नई जर्सी की प्री-बुकिंग कर सकते हैं, जिसकी शुरूआत शुक्रवार से होगी। इसमें तीन विकल्‍प मिलेंगे- फैन जर्सी, खिलाड़ी संस्‍करण जर्सी और विराट कोहली के ऑटोग्राफ की हुई 18 नंबर जर्सी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल