- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 2020
- पहले परिवार, फिर देश..तीन खिलाड़ियों ने दौरे पर ना जाने का फैसला लिया
- कोरोना के खौफ में परिवार की चिंता के कारण लिया फैसला
किंग्स्टन: क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने खुलासा किया कि डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेतमेयर और कीमो पॉल ने अपने परिवार की चिंता के कारण कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार किया। ये तीनों सभी प्रारूपों के लिये केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं, लेकिन इन्होंने अगले महीने होने वाली सीरीज के लिये इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया। ग्रेव ने कहा कि वो इसके पीछे का कारण समझ सकते हैं और उन्हें उनसे सहानुभूति है। आइए जानते हैं कि जॉनी ग्रेव ने क्या कुछ कहा और कैसी दिखती है कैरेबियाई टीम।
ग्रेव ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘कीमो पॉल अपने पूरे बड़े परिवार का अकेला कमाने वाला है। वह सचमुच काफी चिंतित था कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसका परिवार कैसे चलेगा।’’ पॉल ने बोर्ड को ईमेल लिखकर दौरे से हटने के अपने फैसले का कारण बताया। ग्रेव ने कहा, ‘‘उसने बताया कि उसके लिये यह फैसला कितना कठिन था और वह वेस्टइंडीज के लिये खेलना कितना पसंद करता है लेकिन परिवार के साथ मश्विरे के बाद उसे नहीं लगता कि वह उन्हें छोड़ कर जा सकता है इसलिये वह इस दौरे पर नहीं जाना चाहता।’’
ब्रावो भी चिंतित
ब्रावो भी ब्रिटेन में हालात से चिंतित थे, जहां 2.70 लाख मामले सामने आ चुके हैं और वह अपने परिवार को छोड़कर नहीं जाना चाहते। ग्रेव ने कहा, ‘‘उसने भी अपने फैसले पर काफी पछतावा जताया क्योंकि उसके लिये वेस्टइंडीज के लिये खेलना सम्मान की बात है।’’
ये हैं इंग्लैंड जा रही वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम
आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 25 सदस्यीय कैरेबियाई टीम अगले मंगलवार को इंग्लैंड पहुंचेगी। इसके लिए वेस्टइंडीज की टीम ने इसी हफ्ते अपनी टीम का ऐलान भी किया था जिसमें कुछ नए चेहरे भी नजर आए।
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, शेन डाउरिच, रोस्टन चेज, शेमार ब्रूक्स, राहकीम कोर्नवेल, एनक्रुमाह बोनर, अल्जारी जोसेफ, केमार होल्डर, जॉन कैंपबेल, रेमन रीफर, केमार रोच और जर्मेन ब्लैकवुड।
रिजर्व खिलाड़ीः सुनील अंबरीश, जोशुआ डा सिल्वा, शेनन गैब्रियल, कियोन हार्डिंग, काइल मेयर्स, प्रेस्टन मैकस्वीन, मारक्विनो मिंडले, शेन मोसली, एंडरसन फिलिप, ओशेन थॉमस और जोमेल वारिकन।